मुआवजा के चैक दिए बांट, मेरठ में संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के प्रयासों से लालकुर्ती पैंठ गड्ढा मार्केट के व्यापारियों को रैपिड रेल के अधिकारी पवन कुमार व कैंट बोर्ड सीईओ ज्योति कुमार के सहयोग से सभी व्यापारियों को चेक वितरण किए गए। गड्ढा मार्केट के सभी व्यापारियों ने संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता एवं उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मौजूद महामंत्री संजय जैन, उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह करनैल, मनीष शर्मा, मंत्री लल्लू मक्कड़, मीडिया प्रभारी अमित बंसल, परविंदर त्यागी, विकास गिरिधर, सचिन गोयल आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे। इस मौके पर स. नरेन्द्र सिंह करनैल ने कहा कि कई पीढ़ियों से जिस जगह पर व्यापार कर रहे हैं वहां से उजाड़े गए व्यापारियों को जख्म मिले हैं उसकी भरपाई तो संभव नहीं लेकिन मुआवजा राशि से इन व्यापारियोें को कुछ संभलने का मौका जरूर मिल जाएगा। उन्होंने इसके लिए कैंट बोर्ड के सीईओ ज्योति कुमार व रैपिड रेल प्रशासन के आला अधिकारियों का व्यापारियों की ओर से आभार जताया। व्यापारी नेता अमित बंसल ने कहा कि यह जरूरी था और संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित शुरू से ही इस मामले में व्यापारियों के साथ रहा है। उनकी आवाज बना है।