मुनिश्री ने बताया पर्व का महत्व, धर्मराज परीक्षण का नवां दिन मेरठ के साकेत जैन मंदिर में विराजमान परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञान भूषण जी महाराज ने प्रभात परीक्षण के पर्व पर उसकी महत्ता बताते हुए कहा कि उत्तम त्याग कसाई को दूर कर कर और मन की भावनाओं को नियंत्रित कर किया जा सकता है जिससे कि मोक्ष मार्ग भी प्रशस्त हो सकता है सुबह भगवान के अभिषेक एवं शांति धारा के साथ भगवान की पूजा अर्चना की गई आज ज्ञान भूषण जी मुनिराज के आदान का लाभ विशाल जैन एंड दिव्या जैन के परिवार को मिला शाम के कार्यक्रमों में बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति रही जितने आकृति जैन अनुप्रेक्षा जैन परिचय श्रीमती दिव्या जैन आदि ने भाग लिया महाराज श्री ने सब को आशीर्वाद दिया दिनेश जैन खतौली वाले एडवोकेट मनु ऋषि जैन विजय जैन डॉक्टर एनके जैन एडवोकेट विनीत जैन इंजीनियर पीके जैन विनोद जैन मनोज जैन मधुर जैन नमन जैन संयम जैन ऋषभ जैन का विशेष सहयोग रहा सभा का संचालन मुकेश विशाल जैन ने किया।