नशा मुक्ति का म्यूजिकल संदेश,
मेरठ, जीमखाना स्थित अपार चैम्बर मेरठ म्यूजिकल ग्रुप द्वारा फिल्मी गीत- संगीत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों व गीत- संगीतकारों ने अपनी प्रतिभा से देखने वालों को सम्मोहित कर दिया। कार्यक्रम का आयोजन नई सोच सेवा समिति सचिव पूजा सिंघल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल ठाकुर रहें।
गीत- संगीत कार्यक्रम के बीच नई सोच सेवा समिति के पदाधिकारियों ने मंच पर नशा मुक्ति के बैनर हाथों में लेकर नशा मुक्त भारत का संदेश दिया। सभी अतिथियों को कार्यक्रम आयोजक ने प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शिवसेना यूबीटी प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर, प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, जिला प्रमुख संदीप गर्ग, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, आकाश कन्नौजिया, रजत सिंह, राम सिंह यादव, नौशाद डान, वोस सिद्धार्थ, ओमवीर शर्मा, रईस हिन्दुस्तानी, इम्तियाज चौधरी, सिमरन सैफी, अभिनेता मुकेश शर्मा, पंकज गुप्ता, लोकेश गुप्ता, अर्चित अग्रवाल, नितिन सोनी, अजय, हरी तोमर, नरेंद्र बंसल, अफजल सैफी, नरेंद्र चावला, इकबाल कुरेशी, आसिफ,शकिल, शालिनी, रूपराम, ऊषा , संजय माथुर, चुलबुल पांडे,बाबू राम, जोगेन्दर, आसिफ, अरूण गुप्ता, अजमल शेख, पूनम गिल, एस आर अली, जुनेद फारूकी, आदि रहें।