नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे घर-घर

नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे घर-घर
Share

नगर पालिका अध्यक्ष पहुंचे घर-घर,  पिलखवाi  मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत शनिवार को पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने वार्ड संख्या नौ में घर-घर जाकर चावल एकत्र करने का काम किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि देश के शहीदों के सम्मान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मिट्टी के मटका में घर-घर से चावल एकत्र करने का कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री का मेरी माटी, मेरा देश अभियान अब यह जन-जन का अभियान बन गया है। देश की मिट्टी उनकी वीरता की अटूट विरासत को समेटकर भविष्य के लिए प्रेरणादायी नींव रखने का कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर भाजपा के नगर महामंत्री सचिन पुण्डीर, पूर्व चैयमेन ओमप्रकाश कोरी, सभासद शिवकुमार शर्मा, नरेश भारती, डा. प्रवीण शर्मा, पूर्व प्रधानाचार्य रामवीर सिंह पुण्डीर, राकेश सैन, यशवीर राणा, अमित शर्मा, संजीव सैनी, मनोज शर्मा, अंकुर पुण्डीर, राजीव शर्मा, आदेश शर्मा, दीपक शर्मा, आयुष शर्मा, रोकी तोमर, जय भगवान टांक, योगेश शर्मा समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

परिचय सम्मेलन का आयोजन किया
पिलखुवा। राणा शिक्षा शिविर महाविद्यालय में शनिवार को बीकाम प्रथम वर्ष में नवप्रवेशित पाने वाले छात्र-छात्राओं का परिचय सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वाणिज्य विभाग की विभाग अध्यक्ष डा. अंजू रानी तथा संचालन डा. संजय सिंह तोमर द्वारा किया गया। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. प्रेमलता ने छात्रों को अनुशासित जीवन का महत्व बताया। उप प्राचार्य प्रो. वागीश दिनकर ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग के सेलगॉड, अनिल कुमार के अलावा समस्त महाविद्यालय का स्टॉफ उपस्थित रहा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *