नंदी पर सवार होकर निकले महादेव

नंदी पर सवार होकर निकले महादेव
Share

नंदी पर सवार होकर निकले महादेव, श्री रामलीला कमेटी मेरठ शहर द्वारा श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रभु महादेव नंदी पर सवार होकर बारात के साथ निकले और रामलीला का आगाज किया। मुख्य उद्घाटनकर्ता मुकेश सिंघल महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, अशोक कुमार देवप्रिया ग्रुप, जय प्रकाश बिल्डर, विवेक अग्रवाल कमला नगर , कमल ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघ, अनिल जैन सदस्य छावनी परिषद , गिरीश बंसल अग्रोहा विकास ट्रस्ट रहे। बारात के मुख्य संयोजक अनिल गोल्डी व सह संयोजक संदीप पाराशर व दीपक शर्मा रहे।  शोभायात्रा में सात बैंड शामिल रहे जिनमें चार स्थानीय कृष्णा, राजा, चमन व रवी तथा 3 बैंड बालाजी गुड़गांव से, शंकर बैंड नरेला से तथा अशोक बैंड सहारनपुर से रहा। दो नपीरी वादक रहे चंद्रभान का ग्रुप तथा रूपा ग्रुप। संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व सहयोगी भूत प्रेतों के मुकुट लगाकर भगवान के गण बनकर यात्रा में साथ निकले ,यह पल देखते ही बनता था। बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चोपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। कल दिनांक 24 सिंतबर 2022 से जीम खाना मैदान में रामलीला का मंचन होगा। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर वाले, कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, कमल दत्त शर्मा,संयोजक उत्सव शर्मा, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, विपुल सिंघल, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, रंजन सिंघल, राकेश शर्मा, संदीप पाराशर, अजय अग्रवाल, हर्षित गुप्ता, दीपक सिंघल, सुरेश गोयल ,संजय जी, उमाशंकर, मयूर अग्रवाल, मनोज वर्मा, पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *