सूरज कुंड पर नारद मोह-रावण जन्म

सूरज कुंड पर नारद मोह-रावण जन्म,
Share

सूरज कुंड पर नारद मोह-रावण जन्म, मेरठ की सबसे भव्य सूरजकुंड रामलीला में नारद मोह पर रावण जन्म की लीला का आयोजन हुआ। बारिश के कारण रामलीला का आयोजन सत्संग भवन में हुआ था। सत्संग भवन के सामने टेंट लगाकर, उन्होंने रामलीला का रसपान किया। आज रामलीला का मंचन श्री गणेश रामलीला मंडल मथुरा द्वारा किया गया रामलीला का शुभारंभ मंडी के प्रमुख उमेश चतुर्वेदी ने किया व्यास गद्दी पर अवधेश दत्त द्विवेदी जी के द्वारा रामचरितमानस का पाठ किया गया रामलीला का मंचन आर्थिक से शुरू हुआ गुरु मां नीलिमा नंद जी महाराज जी के द्वारा आरती कराकर रामलीला का शुभारंभ किया गया आज की लीला में प्रमुख रूप से विवेक बाजपेई विपिन गोयल मनोज गुप्ता मुक्ता चौधरी रजत गुप्ता कैलाश नगर अर्जुन प्रजापति वा चेत्र के श्रद्धालु गण उपस्थित रहे। बारिश के बावजूद भारी संख्या में श्रद्धाजुलन पहुंचे थे। सभी कलाकारों ने बहुत ही शानदार मंचन किया। जिसकी सभी ने सराहना की। मौसम की खराबी का दर्शकों व श्रद्धालुओं की भीड़ या कहें संख्या पर कोई खास असर नहीं हुआ। सभी राम लीला का मंचन देखने को भारी संख्या में पहुंचे थे। यह देखकर राम लीला का मंचन कर रहे कलाकार भी काफी खुश नजर आए। उन्होंने सजीव लीला का मंचन किया।

@Back Home

 


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *