नावेन्द्र कोर्ट में तलब-सतीश काे एक्सटेंशन, पूर्व सीईओ नावेन्द्र नाथ को भ्रष्टाचार के कथित आरोपों के चलते हाईकोर्ट ने तलब कर लिया है, वहीं दूसरी ओर कैंट बोर्ड के मनोनीत सदस्य डा. सतीश शर्मा का कार्यकाल छह माह के लिए बढ़ा दिया गया है। मेरठ केंट के पूर्व सी ई ओ नावेंद्र नाथ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं । उन्हें मेरठ केंट बोर्ड के डोर टू डोर कूड़ा उठाने के ठेकेदार के साथ ठेके में भ्र्ष्टाचार के मामले में हाई कोर्ट में तलब किया गया है । मामले की अंतिम सुनवाई 22 जुलाई को की जानी है। इस मामले को लेकर विपिन सोढी ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता की इसमें डा. सतीश शर्मा व पूर्व सदस्य धर्मेन्द्र सोनकर भी मौजूद रहे। विपिन सोढी का आरोप है कि तत्कालीन सी ई ओ नावेंद्र नाथ द्वारा अनुबंध की राशि से बढाकर भुगतान किया गया। इसकी शिकायत बोर्ड के अध्यक्ष व डीजीडी से की गयी थी। इसके अलावा मामले को भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भ्र्ष्टाचार न्यायालय ओर उसके उपरांत हाई कोर्ट के संज्ञान में लाया गया । जिसपर अब हाईकोर्ट द्वारा मामले को संज्ञेय अपराध मानते हुए सुनवाई की तिथि तय करते हुए नावेंद्र नाथ व सम्बंधित ठेकेदार को उनके जवाब सहित अदालत में पेश होने के आदेश पारित किए गए हैं । पत्रकार वार्ता में पूर्व उपाध्यक्ष विपिन सोढ़ी ने बताया के उक्त मामले में स्पष्ट रूप से भ्रष्टाचार प्रदर्शित हो रहा है। वर्तमान सी ई ओ डॉक्टर सतीश शर्मा ने कहा के वो जनहित के समर्थन में हमेशा हैं लेकिन भ्रष्टाचार के किसी भी तरह का हो वो उसके हमेशा ही खिलाफ हैं । विदित हो के उक्त प्रकरण में कुछ समय पूर्व मनोनीत सदस्य डॉक्टर सतीश शर्मा द्वारा भी इसी प्रकार के आरोप नावेंद्र नाथ पर लगाते हुए पत्र केंट बोर्ड के उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया गया था । फिलहाल उक्त मामला अब कोर्ट के संज्ञान में आने के कारण वर्तमान सी ई ओ ज्योति कुमार द्वारा कोई टिप्पड़ी करने से इनकार कर दिया गया ।