संस्कार भारती की सांस्कृतिक संध्या

संस्कार भारती की सांस्कृतिक संध्या
Share

संस्कार भारती की सांस्कृतिक संध्या, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से झूम उठा पटेल मंडप– संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित-मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा स्वंत्रतता का अमृत महोत्सव अन्तर्गत प्रान्तीय मेला नौचंदी २०२२ में मेला स्थित पटेल मंडप में संस्था अध्यक्ष डा० मंयक अग्रवाल की अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के ध्येय गीत गायन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन मां सरस्वती व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ । कार्यक्रम में प्रतिभागियों द्वारा कत्थक नृत्य गायन नाट्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई वमंडप में उपस्थित दर्शकों ने भूरि भूरि प्रशंसा की समस्त वातावरण संगीतमय रहा। मुख्य अतिथि माननीय उर्जा राज्यमंत्री उ०प्र०सरकार डा० सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि संस्कार भारती स्थापना काल से भारतीय संस्कृति अंतर्गत प्रतिष्ठापित मूल्यों को समाज में कलाओं के माध्यम से स्थापित करने हेतु संकल्पित है । संस्कार भारती मेरठ महानगर कला साधकों के संवर्द्धन व भारतीय लोककलाओं के संरक्षण में कार्यरत हैं साधुवाद के पात्र हैं । सांस्कृतिक संध्या का आयोजन संस्कार भारती के उद्देश्य अनुरुप है । विशिष्ट अतिथि श्री शंशाक चौधरी मुख्य विकास अधिकारी मेरठ ने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्कार भारती मेरठ भारतीय युवाओं नवोदित कलाकारों में ललित कलाओं के माध्यम से भारतीय संस्कारों को प्रतिष्ठापित करने का महत्त्वपूर्ण कार्य कर रही है । संस्कार भारती निरन्तर समय-समय पर भारतीय जनमानस में भारतीय संस्कारों को पल्लवित पुष्पित करने केलिए क्रियाशील रहें । अतिथियों प्रतिभागियों को सम्मान व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कोमल रस्तौगी ने किया । संस्था अध्यक्ष मंयक अग्रवाल ने सभी का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डा० दिशा दिनेश, शील वर्द्धन विभाग संयोजक, वीरेन्द्र शर्मा कोषाध्यक्ष, अर्जुन, राजीव, कमल, डा० श्याम घई कार्यकारी अध्यक्ष अविरल शर्मा का विशेष योगदान रहा । संस्कार भारती मेरठ प्रान्त से डा० सुधाकर आशावादी महामंत्री, राकेश जैन, भारत भूषण शर्मा उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *