इस्माईल इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस,
MEERUT/इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज, एल ब्लॉक, शास्त्री नगर, मेरठ में 22 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट ने एनसीसी दिवस बड़े धूमधाम से मनाया| बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान व बटालियन की प्रशासनिक अधिकारी मेजर रिजु रावत, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा जी तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉक्टर अंबिका देवी के मार्गदर्शन में पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई| एनसीसी डे पर एनसीसी कैडेट्स ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया| शहीदों को समर्पित देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किए | कैडेट अंतिम ने एनसीसी डे क्यों मनाया जाता है तथा एनसीसी कब से शुरू हुई एनसीसी कैडेट्स के क्या कर्तव्य हैं इसके बारे में व्याख्यान प्रस्तुत किया| मंच संचालन कैडेट्स रोशनी ने किया। साथ ही रोशनी की टीम ने वीरों को समर्पित एक देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया | विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा जी ने एनसीसी डे की शुभकामना दी एवं छात्राओं को अपने जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया| विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर मृदुला शर्मा जी ने कहा एन सी सी दिवस कोई साधारण दिवस नहीं है इसकी भावनाये देश के प्रति समर्पित है |
“जो भरा नहीं है भावों से बहती जिसमें रसधार नहीं, वह हृदय नहीं है, पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं”
अंत में एन सी सी गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ | इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिका अनुपम निधि, अम्बिका देवी, दीपमाला, मनु आदि उपस्थित रहीं