NCC संग ऋषभ अब अग्निवीर सिरमौर, ऋषभ एकाडेमी एनसीसी के संग अग्निवीर का सिरमौर बनने जा रही है। ऋषभ केवल सिरमौर ही नहीं बनने जा रहा है बल्कि मेरठ का यह पहला ऐसा स्कूल या एकाडेमी होगा जिसके बच्चों को एयर फोर्स ने ट्रेनिंग या कहें जानकारी देने के काबिल समझा है। एयर फोर्स के इस चयन से जहां ऋषभ एकाडेमी प्रशासन प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी, जैन समाज से सीए संजय जैन सभी टीचर स्टाफ और सबसे ज्यादा यहां पढ़ने वाले बच्चे खुश हैं। बच्चों से ज्यादा उनके अभिभावक खुश हैं। ऋषभ्र की इस पहल को लेकर अभिभावकों की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ऋषभ्र के स्टाफ को पहले अनुमान था कि एयर फोर्स की पहल के लिए मुश्किल से तीस से चालिस बच्चे ही तैयार हो पाएंगे, लेकिन कक्षा 9 से 12 तक के सभी बच्चों ने एयर फोर्स अफसरों द्वारा ऋषभ में मंगलवार को जो प्रजेन्टेशन दिया गया, न केवल उसमें हिस्सा लिया बल्कि अंत तक उसमें डटे रहे। एक-एक बात को बारीकि से समझा ओर जाना। ऋषभ में अग्निवीर को लेकर बच्चे के इस उत्साह से एफर फोर्स अफसरों के भी चेहरे खिले थे। उन्होंने भी पूरी रूचि दिखाई सीए संजय जैन व ऋषभ प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी ने बताया कि अभी तक स्कूल में एनसीसी नहीं थी, लेकिन बहुत कम समय में ही ऋषभ के बच्चों के जिस्म पर एनसीसी की ड्रेस नजर जाएगी। केवल एनसीसी की ड्रेस ही नजर नहीं आएगी जो बच्चे काबलियत रखते होंगे, उन्हें एयर फोर्स जैसी दुनिया की शानदार सरकारी सेवाओं में शुमार होने मौका भी मिलेगा। इन बच्चों में अपनी नौकरी के दौरान जो बच्चे खुद को साबित कर सकेंगे उनको चार साल बाद भी एयर फोर्स में बने रहने का मौका मिलेगा। एयर फोर्स अफसरों ने बताया कि भारतीय वायूुसेना विश्व की तीसरी सबसे शानदार वायु सेना है।इससे जुड़ना किसी के लिए भी गौरव की बात है। वहीं दूसरी ओर इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद अभिभावकों ने बताया कि ऋषभ के मैनेजमेंट के इस प्रयास से वो बहुत खुश हैं। उन्हें अब बच्चों के कैरियर की कोई चिंता नहीं।