नेहरू युवा केंद्र में दिलायी शपथ, मेरठ के रोहटा ब्लॉक के ग्राम रोहटा के सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में सोमवार को नेहरू युवा केंद्र मेरठ के तत्वाधान मे जल चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें जल संरक्षण की शपथ दिलाकर जल संरक्षण के महत्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन रास्ट्रीय युवा सवयंसेवक गोविन्द ने किया। युवाओ को बताया कि पंचतत्व जीवन के लिए आधार माने गये है उसमें से एक तत्व जल भी है अगर जल ही नही रहेगा तो जीवन की कल्पना कैसी और सृस्टि का निर्माण कैसा “जल है तो जीवन है जीवन है तो पर्यावरण है पर्यावरण से या धरती है और इस धरती से हम सब है। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए प्रधानाअध्यापक मुख्य अतिथि सरस्वती शिशु इंटर कालेज के रविन्द्र सिंह पुंडीर जी ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके पश्चात बच्चो को को बताया कि पानी का सही इस्तेमाल करने और बचाओ करने को ही जल संरक्षण कहते है। जल संरक्षण के लिए हम अलग अलग तरीको का इस्तेमाल करते है जिससे कि हम जल को स्वच्छ और प्रदूषण विहीन कर सके और बताया कि क्या हम जल की रक्षा अपने जीवन की तरह कर सकते है क्या हम पानी को भी उतना ही महत्व देते है जबसे गांवो में घरों में सबमेरसिबल लगे है पानी की बर्बादी भी बढ़ गयी है कार्यक्रम मे आगे समाज सेवी सौरभ सिंह ने बताया हम् लोग पानी की टोटी को इस्तेमाल करना का बाद खुली छोड़ देता है ।इसे पानी की बर्बादी होती है। हम जल को बहुत ही सहज कर रखने की जरूरत है नही तो वह दिन दूर नही जब हम एक बूंद की भी तरसोगे पानी एक ऐसा धन है जिसे हम सहज कर रखेगे तभी हमारी आनी वाली पीढ़ी इसका उपयोग करेगी। इसके बाद राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल ने बताया गांव में तालाब किनारा ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण कर जल संरक्षण कर सकते हैं इसके बाद कार्यशाला में आए हुए सभी अतिथियों को नेहरू युवा केंद्र मेरठ द्वारा सम्मान प्रतीक देकर सम्मान किया गया तथा राष्ट्रगान के बाद कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम इस दौरान एनवाईवी गोविन्द सिंह,राहुल और रासना युथ क्लब अध्यक्ष शिवम आदि मौजूद रहे।
नो पेमेंट नो गन्ना
रोहता। सहकारी गन्ना विकास समिति मलियाना में मंगलवार को गन्ना सुरक्षण प्रस्ताव को लेकर किसानों की एक बैठक का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आगामी पेराई सत्र में नए गन्ना केदो के प्रस्ताव पर विचार, गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि, गन्ना भुगतान न देने वाली चीनी मिलों को गन्ना न देने, किसानो की विभिन्न समस्याओं पर विचार आदि मुद्दों पर बैठक में निर्णय लिया जाएगा।