निगम की कारगुजारी से छात्राएं बीमार

निगम के नरक से मांगी आजादी
Share

निगम की कारगुजारी से छात्राएं बीमार, नगर निगम की कारगुजारी से मेरठ के हापुड़ रोड पुराने कमेले वाले स्थान पर स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज की दर्जनों छात्राएं बीमार पड़ गई हैं। जीआईसी गर्ल्स में हालात इतने नाजुक हो गए हैं कि बीमारी के चलते अनेक छात्राओं ने कालेज आना बंद कर दिया। नगर निगम मेरठ कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल गफ्फार ने इन नाजुक हालात के लिए नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने इसको लेकर जिलाधिकारी मेरठ को लिखे एक पत्र में जानकारी दी कि हापुड़ स्थित जीआईसी के समीप खाली मैदान में नगर निगम शहर भर का कूड़ा कचरा ले जाकर फैंक रहा है। इसमें अनेकों बार मृत पशु भी यहां लाकर फैंक दिए जाते हैं। जीआईसी के समीप डंपिंग ग्राउंड बना दिए जाने से सडांध की वजह से आसपास की बड़ी आबादी का जीना दुश्वार हो गय है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा मुसीबत जीआईसी में पढ़ने वाली छात्राओं है। निगम अफसरों की कारगुजारी के चलते अनेक छात्राएं गंदगी व सडांध की वजह से बीमार हो गयी हैं। यहां हालात महामारी सरीखे हो गए हैं। कार्यकारिणी सदस्य ने बताया कि इस संबंध में वह नगरायुक्त को भी पत्र लिख चुके हैं, लेकिन संभव पत्र के बाद भी नगरायुक्त यहां जीआईसी में शिक्षा ग्रहण कर रही बीमार हो रही छात्राओं की परेशानी को लेकर गंभीर नहीं हैं। अब्दुल गफ्फार का कहना है कि अब तो जिलाधिकारी से ही उम्मीद है कि वो छात्राओं को इस नरक से निजात दिलाएंगे। साथही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि यदि यहां से यह गंदगी नहीं हटायी गयी और कचरा डालना बंद नहीं किया गया तो इस इलाके के लोगों को लेकर निगम प्रशासन का घेराव करेंगे।उसकी पूरी जिम्मेदारी नगरायुक्त व नगर स्वास्थ्य अधिकारी की होगी। उन्होंने कहा कि वह लोगों के स्वास्थ्य से निगम अफसरों के इस खिलवाड़ पर चुप रहने वाले नहीं है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *