निगम ने हटाए अवैध कब्जे, मेरठ नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आज फिर शहर में अवैध अतिक्रमण तथा होर्डिंग्स खिलाफ अभियान चलाया । नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में आज जेसीबी तथा ट्रैक्टर ट्रॉली आदि लेकर शोभापुर फ्लाईओवर के नीचे पहुंची और अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया । कई दिनों से नगर निगम को शिकायत मिल रही थी रोहटा रोड स्थित शोभापुर फ्लाईओवर चौपले के पास दुकानदारों ने सड़क पर कब्जा किया हुआ है तथा सड़क पटरी पर काउंटर सजा दिए जाते हैं । उसके आगे पटरी दुकानदारों से पैसा वसूल कर फलों की दुकान लगवाते हैं । व्यस्त चौराहा होने की वजह से काफी मात्रा में उचित जगह न मिल पाने के कारण सड़क पर ही टेंपो तथा बसें खड़ी हो जाती है जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है । निगम प्रवर्तन दल की टीम ने आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों के आगे बने चबूतरे तोड़ दिए गए तथा फलों की दुकानों को नाला पटरी से पीछे लगवाया । कई दुकानों के आगे लगे बड़े-बड़े टीन शैड भी तोड़े गए । सड़क पटरी पर से पांच बड़े अवैध होर्डिंग्स भी तोड़े गए तथा साथ-साथ 54 छोटे बड़े विज्ञापन पटो को तोड़कर जप्त किया गया । अवैध अतिक्रमण हटते ही रोटा रोड स्थित शोभापुर फ्लाईओवर के नीचे सड़के चोरी चोरी नजर आने लगी जिससे लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली । वहीं दूसरी ओर नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम ने डॉक्टर हरपाल सिंह की अगुवाई में सफाई निरीक्षक अजय शील के साथ मिलकर कसेरू बक्सर में नाली में गोबर बहाये जाने पर दो पशु पालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डेयरी खाली करने की चेतावनी दी तथा ₹7000 जुर्माना भी वसूला । इससे पहले कल भी औरंगशाहपुर डिग्गी में 3 अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए ₹9000 जुर्माना वसूला गया था । अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान कल भी जारी रहेगा । सहायक नगरायुक्त इंद्र विजय ने बताया कि कोई कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो अवैध कब्जा किया है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी। कोई भेदभाव नहीं।