मेडिकल में कमलेश को मिली नई जिंदगी

मेडिकल में कमलेश को मिली नई जिंदगी
Share

मेडिकल में कमलेश को मिली नई जिंदगी, एलएलआरएम मेडिकल मेरठ के डाक्टरों ने दिल की मरीज महिला को नई जिंदगी दी है। हृदय रोग विभाग के डॉक्टरों ने बचाई कमलेश की जिंदगी बचाने का काम किया है।मेडिकल कॉलेज की मीडिया प्रभारी डॉक्टर वी डी पांडे ने बताया की कमलेश उम्र 55 वर्ष निवासिनी मेरठ जनपद मेरठ के सीने में भीषण दर्द था उन्होंने मेडिकल कॉलेज मेरठ के एमरजैंसी मेडिसिन विभाग में संपर्क किया एमरजैंसी मेडिसिन विभाग में मरीज का ब्लड प्रेशर नापा गया तो पता चला ब्लड प्रेशर 70 एमएम एचडी है जो कि बहुत कम है इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की टीम ने तुरंत ह्रदय रोग विभाग के सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉक्टर धीरज सोनी से संपर्क किया डा धीरज सोनी ने मरीज को देखा मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी उसकी जान का खतरा था मरीज को तुरंत हृदय रोग विभाग स्थित कैथलब में शिफ्ट किया गया। मरीज की एंजियोग्राफी में पता चला की मरीज के हृदय की तीनों कोरोनरी आर्टरी बंद है साथ ही साथ लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी 80% बंद थी तथा राइट मेन कोरोनरी आर्टरी भी 80% बंद है। मरीज की हालत बहुत गंभीर थी मरीज का ओपन हार्ट बायपास सर्जरी होना चाहिए था परंतु मरीज के पास समय नहीं था इसलिए हृदय रोग विभाग के डॉक्टर धीरज सोनी ने मरीज के तिमादारों को बताया की बंद नसों को स्टंट डालकर खोलना पड़ेगा तीमारदारों ने स्वीकृति प्रदान की। डॉ धीरज सोनी एवं उनकी टीम ने लेफ्ट मेन कोरोनरी आर्टरी तथा एल ए डी आर्टरी में स्टंट लगाया, स्टंट लगाते ही मरीज के ब्लड प्रेशर में सुधार हो गया। मरीज अब ठीक है। डा धीरज सोनी ने बताया कि अगर चेस्ट पेन हो रहा है, बहुत तेज पसीना आ रहा है, घबराहट हो रही है, बाएं कंधे या बाएं हाथ में दर्द रहता है तो इन लक्षणों को गंभीरता से लें। ये लक्षण हृदय रोग के हो सकते हैं। मेडिकल कालेज के हृदय रोग विभाग में संपर्क करें कभी कभी ये लक्षण जान का खतरा भी बन सकते हैं। प्रधानाचार्य डा आर सी गुप्ता ने डा धीरज सोनी एवम उनकी टीम को सफल ऑपरेशन हेतु बधाई दी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *