सड़क पर ना तो नमाज ना बकरा पैठ,
मेरठ/ रमजान शुरू हो गए हैं और साथ ही प्रशासन व पुलिस ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को कुछ मुस्लिमों ने शहर घंटाघर स्थित कार्यालय में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से इंतजामों को लेकर मुलाकात की। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात की असली वजह तो पिछले साल ईद के मौके पर सड़क पर नमाज को लेकर हुए हंगामे के बाद थाना रेलवे रोड पर जिनके खिलाफ पुलिस ने मुकदमें दर्ज किए हैं अब ईद पर उनके घर वापस आने की खबर पर उनकी धरपकड़ के लिए पुलिस की सक्रियता को लेकर रियायत की मंशा थी। लेकिन रियायत की मंशा से बातचीत करने को पहुंचने वालों को कोई भरोसा या दिलासा नहीं दिया गया है, लेकिन इतना जरूर बता दिया गया है कि किसी भी कीमत पर सड़क पर नमाज नहीं अता करने दी जाएगी। बेहद सख्त लहजे में यह बात बता दी गयी और यह भी कि केवल ईदगाह परिसर में की जितनी क्षमता है उतने ही लोग नमाज को जुटें, बाकि लोग अपने-अपने इलाकों व घर के आसपास की मस्जिदों में नमाज अदा करें। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जो लोग मिलने आए थे उनको शासन प्रशासन की मंशा साफ बात दी गयी है।
शहर में बकरा पैठ को ना
पुलिस ने साफ कर दिया है कि शहर में कहीं भी बकरा पैठ नहीं लगने दी जाएगी। इसको लेकर सभी थानेदारों को भी निर्देश दिए गए हैं कि पशु पैठ नहीं लगने दी जाए। एसपी सिटी ने बताया कि जो पैठ लगाना चाहते हैं वो जाकर प्रशासन से पहले अनुमति लें। यदि प्रशासन ने अनुमति मिल जाती है पुलिस तभी बकर पैठ लगाने की इजाजत देगी। अन्यथा शहर में कही भी बकरा पैठ नहीं लगाने दी जाएगी।