कारगुजारी पीडब्लूडी की मुसीबत इलाके की

कारगुजारी पीडब्लूडी की मुसीबत इलाके की
Share

कारगुजारी पीडब्लूडी की मुसीबत इलाके की, वार्ड नंबर 65 खैर नगर अहमद रोड छतरी वाले पीर मेरठ से लेकर किशन पुरी तक पीडब्लू की कारगुजारी इलाके की मुसीबत बन गयी है।  नाले का निर्माण मानक के विपरीत है इससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया। सबसे ज्यादा मुसीबत ठंड. के इस मौसम में बुजुर्ग व बच्चों की है जो गंदे पानी से होकर गुजरते हैं।  हैरानी तो इस बात की है कि शिकायत के बाद भी सिस्टम नींद में है। दिन भर इसी रास्ते से तमाम अधिकारी गुजरते हैं, लेकिन उन्हें लोगों की मुसीबत नजर नहीं आ रही है। पास में ही जिला अस्पताल है। सैकड़ाें मरीज व उनके तिमारदार यहां से होकर गुजरते हैं। सभी को पीडब्लूडी के कारनामों के कारण गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। सपा नेता अफजाल सैफी ने आरोप लगाया कि मरीजों को लाने ले जानी वाली ई रिक्शाएं दिन भर इस रोड पर गड्ढों की वजह से पलटती रहती हैं। लेकिन नगर निगम के अधिकारी महाप्रबंधक जल एवं नगर स्वास्थ्य विभाग आंखें बंद किए बैठा है,  क्योंकि लोक निर्माण विभाग द्वारा जो नाला निर्माण किया जा रहा है 5 महीने पूर्व यह कार्य शुरू कराया गया था,  लेकिन अभी आधा किलोमीटर ही नाला बन पाया है। जो इस इलाके  और सहायक गलियों की नालियों से ऊंचा है। नालियाें की नालियां नीचे हो गयी है और निर्माणाधीन नाला ऊंचा कर दिया है। बगैर बारिश के इस पूरे इलाके में जलभराव होगा। इसके लिए पीडब्लूडी के वो इंजीनियरों की काबलियत जिम्मेदार होगी, जहां यहां काम करा रहे हैं।  निचे  पड़ने की वजह से गलियों  व सहायक गलियों की पानी निकासी इस नाले में संभव नहीं है क्योंकि पूरे नाले को पाट दिया गया है जिसे पूरा नाला गंदगी से अटा पड़ा है और कहीं भी मैनु हाल नहीं बनाए गए नाले के किनारे आने वाली बिल्डिंग दुकाने कभी भी भरभरा कर गिर सकती हैं। क्योंकि नाले का गंदा पानी मकान और दुकान की नीव में मर रहा है जिससे क्षेत्र में कोई भी अनहोनी घटना घट सकती है।  इसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता,  अवर अभियंता, सहायक अभियंता एवं नगर निगम के नगर आयुक्त, निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता, क्षेत्रीय अवर अभियंता एवं क्षेत्रीय सहायक अभियंता पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे।  अगर कोई जनहानि होती है तो इन्हीं अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *