फौजी की पत्नी मौत मामले में शिकंजा,
मेरठ/राजौरी में तैनात सैन्य कर्मी अंकुश की पत्नी की दर्दनाक मौत मामले में प्रशासन ने कैपिटल हॉस्पिटल पर शिकंजे की तैयारी शुरू कर दी है। दरअसल इस मामले में सेना की एंट्री बाद ही पुलिस प्रशासन के अफसरों की नींद टूटी। बताया गया है कि सेना ने इस मामले में कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगा है। उसके बाद सोमवार को डीएम द्वारा मामले की जांच को बनायी गयी एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट व सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा की टीम लोहिया नगर थाना के हापुड़ रोड स्थित कैपिटल हॉस्पिटल जा पहुंचे।
यहां पहुंचने के बाद जो सील बीते रविवार को लगायी गयी थी उसको हटाया गया। सील हटने के बाद एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार व सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा पुलकित कुमार जांच को भीतर गए। मुख्यत: जांच का कार्य सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा ने किया। सिटी मजिस्ट्रेट ने आसपास आसपास के लोगों से जानकारी की कि क्या जिस भवन में कैपिटल हॉस्पिटल संचालित किया जा रहा है उसका मानचित्र पास है या नहीं। यह भी जानकारी की गयी कि क्या यहां यह हॉस्पिटल आवासीय भवन में तो नहीं संचालित किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि आवास विकास परिषद व मेडा से इस संबंध में जानकारी मांगी गयी है। डीएम की जांच टीम यहां ज्यादा देर तक नहीं रूकी। लिफ्ट के पास जाकर देखा और सीसीटीवी कैमरों पर एक नजर डाली गयी। उसके बाद 26 पाइंटों का एक नोटिस जो जांच टीम अपने साथ लेकर आयी थी। लोहिया नगर इंस्पेक्टर को थमा कर उसको कैपिटल हॉस्पिटल की दीवार पर चस्पा करा दिया। इस नोटिस में जिन पाइंटों का उल्लेख है उन पर हॉस्पिटल संचालक से उत्तर मांगा गया है।
वाट्सअप व ई-मेल
सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी बताया कि जो नोटिस चस्पा किया गया है उसको हॉस्पिटल के मालिक कपिल त्यागी व हॉस्पिटल की ई-मेल आईडी पर भी डाल दिया गया है तथा इन पाइंटों पर शीघ्र उत्तर देने के लिए कहा गया है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गयी है कि यदि उत्तर देने में विलंब किया जाएगा तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य होगा।
बयान के नहीं आ रहे
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लोहिया नगर पुलिस इस मामले मेंं नामजद किए गए कैपिटल हॉस्पिटल के मालिक, मैनेजर, महिला डाक्टर तथा स्टॉफ के लोगों का दिन भर इंतजार करती रही, लेकिन मुकदमे में नामजद किए गए लोगों में से बयान के लिए अभी कोई भी नहीं पहुंचा है।
हॉस्पिटल पर भारी भीड़ जमा
जिस वक्त डीएम की जांच कमेटी और लोहिया नगर पुलिस कैपिटल हॉस्पिटल पहुंची वहां आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी। इनमें कुछ ऐसे भी नजर आए जो मोबाइल पर किसी को पल-पल की अपडेट दे रहे थे। माना जा रहा है कि जिनके खिलाफ करिश्मा मौत मामले को लेकर लोहिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है उनको ही प्रशासन की जांच टीम का अपडेट दिया जा रहा था। इन लोगों पर जब पुलिस की नजर पड़ी तो ये अचानक बाइक स्टार्ट कर वहां से गायब हो गए। वहीं दूसरी ओर हादसे को लेकर जो जानकारी सेना ने मांगी है प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की रिपोर्ट की प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार कर सब एरिया को भिजवा दी है।