नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे वानिया के घर

नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे वानिया के घर
Share

नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे वानिया के घर, होनहार बिटिया वानिया शेख की मौत पर राजनीतिक आवाजाही तो खूब हो रही है, लेकिन अभी तक परिवार को इंसाफ मिलना बाकि है। सपा व अन्य दलों के बाद शुक्रवार को  पूर्व मंत्री पश्चिम उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ के  लिसाड़ी रोड स्थित रशीद नगर में वानिया शेख के निवास पर पहुंचे और वानिया शेख के परिजनों से मिले। ज्ञात हो कि मेरठ के सुभारती मै वानिया शैख़ पुत्री असद ने चौथी मंज़िल से कूद कर आत्म हत्या कर ली थी इस हत्या के ज़िम्मेदार सिद्धांत पवार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी जबकि वानिया के पिता असद का कहना है कि पुलिस वानिया के बाक़ी गुनहगारों को बचा रही है। इस सम्बन्ध में प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कड़ी नाराज़गी जताई और वानिया के परिजनों की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने एडीजी राजीव सब्बरवाल से फोन पर बात की।  ADG सब्बरवाल ने आश्वासन दिया कि पूरी निष्पक्षता बर्ती जायेगी और दोषियों बक्शा नहीं जायेगा।  श्री सिद्दीकी वानिया शेख के निवास पर सबह 9.30 बजे पहुंच गये थे।  वहां से वह बागपत के लिए निकल गये।  इस मौके पर  कांग्रेस अध्यक्ष के साथ जिला अध्यक्ष अवनीश काजला. महानगर अध्यक्ष ज़ाहिद अंसारी. उपाध्यक्ष /प्रेस प्रवक्ता महानगर कांग्रेस सलीम पठान. वरिष्ठ नेता धूम सिंह गुर्जर अश्विनी जाटव रंजन शर्मा. सलीम खान. शाहिद सैफी आदि लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *