ओपटीमस हेल्थ केयर बना सहारा

ओपटीमस हेल्थ केयर बना सहारा, वेस्ट यूपी के मेरठ के बागपत रोड स्थित ओपीटमस हेल्थ केयर उन मरीजों का बड़ा सहारा

ओपटीमस हेल्थ केयर बना सहारा, वेस्ट यूपी के मेरठ के बागपत रोड स्थित ओपीटमस हेल्थ केयर उन मरीजों का बड़ा सहारा बना है जिन्होंने जोड़  व हड्डियों के जाम होने की वजह से जीने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। यहां मेरठ ही नहीं बल्कि दिल्ली एनसीआर और वेस्ट यूपी के तमाम जनपदों से बेहाल मरीज पहुंच रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे मरीज हैं जिन्हें हाथ-पांव पूरी तरह से जाम हो गए। किसी कारण जो हादसों का शिकार हुए और बाद में उनके अंगों नने काम करना बंद कर दिया। ऐसे मरीजों के लिए ओपटीमस हेल्थ केयर को चलाने वाले डा. केपी सैनी उम्मीद की नयी किरन लेकर आए हैं। ऐसे मरीजों को डा. केपी सैनी ने इलाज से न केवल पूरी तरह से स्वस्थ्य किया है बल्कि ऐसे तमाम मरीज दोबारा से पहले जैसा जीवन जीने लगे हैं। उन्होंने में जिदंगी को लेकर एक बार फिर पहले जैसा उत्साह है। वो पूरी तरह से दौड़ भाग सकते हैं। अपना काम करने के लिए किसी पर आश्रित होने की अब उन्हें कोई जरूरत नहीं रहे गयी है। तमाम प्रकार के दर्द व हड्डी जाम होने की तखलीफों से केपी सैनी ने उन्हें निजात दिलायी है। निशा शर्मा नाम की एक मरीज ने बताया कि सोफे पर साेते वक्त अचानक उनके कंधे के पीछे का हिस्से जाम हो गया। वह असहनीय दर्द से परेशान थी। उन्होंने बगैर देरी किए ओपटीमस के संचालक डा. केपी सैनी से संपर्क किया। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। उन्होंने बताया कि वह हमेशा डा. केपी सैनी की आभारी रहेंगी।

‍@Back Home

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *