OTS: दो दिन बाकि-जल्दी करो

रेटिंग में पश्चिमांचल डिस्कॉम अव्वल
Share

OTS: दो दिन बाकि-जल्दी करो, उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए ‘एकमुश्त समाधान योजना‘ के अन्तिम दो दिन 30. एवं 31 को सभी जनपदों के कैश कलेक्शन काउन्टर देर रात्रि तक खुले रहेंगे।  मेरठ क्षेत्र पीवीवीएनएल की  प्रबन्ध निदेशक चैत्रा वी. ने उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराने कि अपील की है। प्रबन्ध निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि पात्र उपभोक्ताओं तक योजना का लाभ पहुँचाने के लिये दृढ़ प्रयास किये जायें। उन्होंने अधिकारियों को उपभोक्ताओं को योजना के बारे में जागरूक कर, लाभान्वित करने के निर्देश दिये हैं।   बिजली के बिल पर लगे ब्याज पर छूट पाना चाहते है तो 31 दिसम्बर 2023 को पंजीकरण कराने का अन्तिम अवसर है। बकायेदार उपभोक्ता आज ही, योजना में पंजीकरण कराकर, बिजली बिल में लगे अधिभार(ब्याज) में भारी छूट की राहत प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में घरेलू, वाणिज्यिक, निजी संस्थान, निजी नलकूप, औद्योगिक श्रेणी एवं बिजली चोरी में पकड़े गये उपभोक्ताओं से अन्तिम बार अपील की जाती है कि बिजली के बिलों में लगे ब्याज पर, भारी छूट के स्वर्णिम अवसर का लाभ उठाने के लिये आज ही, अपने निकटतम खण्ड/उपखण्ड कार्यालय में पंजीकरण कराकर, योजना का लाभ उठायें। यह अभूतपूर्व स्वर्णिम योजना 31 दिसम्बर को समाप्त हो रही है तथा आज ही पंजीकरण कराकर भारी छूट का लाभ उठायें। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए रविवार अवकाश के दिन पश्चिमांचल डिस्काॅम के सभी जनपदों में उपखण्ड/खण्ड/मण्डल/ क्षेत्रीय कार्यालय एवं डिस्काॅम मुख्यालय सामान्य दिवसों के भांति खुले रहेंगे एवं  30  31. Dec को सभी जनपदों में कैश कलेक्शन काउन्टर, देर रात्रि, जब तक, उपलब्ध सभी उपभोक्ताओं का पैसा जमा नहीं हो जाता है तब तक खुले रहेंगे ताकि उपभोक्ता पंजीकरण कराकर, योजना का लाभ उठा सके।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *