पंचकर्म चिकित्सा शिविर, मेरठ। आईआईएमटी आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एण्ड हाॅस्पिटल, गंगानगर में विशाल आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे से 3 बजे तक आयोजित शिविर में दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रांे से भी रोगी उपचार कराने हेतु पहुंचे। कई रोगियों को परीक्षण करने के बाद ही पता चला कि वो ब्लडप्रेशर के रोगी हैं। उन्हें उचित उपचार एवं आहार-विहार की जानकारी दी गयी। शिविर में ब्लडप्रेशर, पल्स, आॅक्सीजन, टेम्परेचर एवं शुगर की निःशुल्क जांच की गयी। शिविर में मुख्य रूप से त्वचा रोग, जोड़ों के दर्द, पेट से सम्बन्धित समस्याएं, मधुमेह, ब्लडप्रेशर, खांसी, दमा, मोटापा, अनिंद्रा, आदि के रोगी उपचार करने हेतु पहुंचे। शिविर को सम्बोधित करते हुए डा0 एसके तंवर डीएमएस ने बताया कि चिकित्सालय में पंचकर्म चिकित्सा उपलब्ध है जो कि स्वस्थ एवं रोगी दोनों के लिए उपयोगी है। अनेकों रोगी इसका लाभ उठा रहे हैं। जोड़ों का दर्द, सिर दर्द, अनिद्रा, मधुमेह, मोटापा, आदि में शीघ्र लाभ होता है। शिविर का आयोजन चरक फाइटोनोवा कम्पनी के सौजन्य से किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डा0 मीना तांदले (प्राचार्या), डा0 अंजली पूनिया, डा0 रितु, डा0 परीक्षित कुमार, डा0 संन्दीप कुमार डायरेक्टर एडमिन, डा0 आयुशी, डा0 मीनू, डा0 अनुपमा, डा0 कुलसूम, डा0 नेहा, डा0 एकता, डा0 कंचन, डा0 अतुल, डा0 प्रदीप, डा0 शाजिया, श्वेता, दया प्रकाष, गोपाल दत्त, अमरपाल, व बीएमएस के छात्र प्रेरणा बत्रा, सानिया नामदेव, आशीष कुमार, हर्षित मलिक आदि उपस्थित रहे।