प्रधानाचार्य की नियुक्ति की होगी जांच, मेरठ । अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) अजय कुमार द्विवेदी ने चर्च सिटी जूनियर हाईस्कूल, ठठेरवाड़ा, अंदरकोर्ट व सदर में साल 2015-16 में प्रिंसिपल नियुक्ति व साल 2016-17 में चर्च सिटी अंदरकोर्ट में तीन सहायक अध्यापकों तथा चर्च सिटी सदर में एक सहायक अध्यापक की नियुक्ति के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अपर शिक्षा निदेशक ने विगत 17 अक्तूबर को जारी जांच आदेश में कहा है कि वर्षा गौड एडवोकेट निवासी पारास कालोनी बुंदगी रोड नजीबाबाद बिजनौर ने इस इस मामले की शासन स्तर पर शिकात करते हुए जांच कराए जाने की मांग की है। शिकायत कर्ता ने इन नियुक्तियों को नियम विरूद्ध बताते हुए फर्जी करार दिया है। आदेश में कहा गया है कि पूर्व में भी इस मामले की एक बार जांच करायी जा चुकी है। लेकिन उक्त जांच रिपोर्ट में कुछ बिंदु स्पष्ट नहीं हैं। इस बार मामले की जांच संयुक्त शिक्षा निदेशक (महिला) मुख्यालय प्रयागराज करेंगी। इस संबंध में एक पत्र मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मेरठ व वित्त व लेखाधिकारी मेरठ को भी भेजा गया है।