प्रमुख सचिव ने किया लैब का उद्घाटन, एलएलआरएम मेडिकल मेंरठ में प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने शनिवार को मेडिकल की नवनिर्मित कैडेवरिक लैब का उद्घाटन किया। मीडिया प्रभारी डा वी डी पांडे ने बताया की श्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ‘शनिवार 5 अगस्त 2023 को मेडिकल कॉलेज मेरठ का निरीक्षण किया तथा मेडिकल कॉलेज के शरीर रचना विभाग में स्थित नवनिर्मित कैडेवरिक लैब का उद्घाटन किया सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय स्थित फ्लू ओपीडी, जनरल ओपीडी, नेत्र रोग विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग स्थित नव निर्मित लेबर रूम तथा मॉड्यूलर ओटी, बर्न यूनिट, रेडियोलॉजी विभाग, इमरजेंसी मेडिसीन विभाग, सुपरस्पेसिलिटी ब्लॉक का निरिक्षण किया। प्रमुख सचिवने कहा कि 100 शैया (बेड) के कृटिकल केयर यूनिट का नव निर्माण कराया जाएगा जो कि भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा वित्त पोषित किया जाएगा। नर्सिंग कॉलेज में नर्सिंग एवम पैरा मेडिकल के छात्र छात्राओं के अध्यन के लिए और भी इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कराया जाएगा। कैडेवरिक लैब के लोकार्पण में प्रमुख सचिव ने कहा की कैडावोरिक लैब के संचालन से विभिन्न सर्जिकल विभागों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं चिकित्सकों को मृत मानव शरीर पर पहले से सर्जरी का अभ्यास करने में सहायता मिलेगी तथा गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने में सहायता मिलेगी। जनरल सर्जरी विभाग, नाक कान गला रोग विभाग, अस्थि रोग विभाग के जूनियर रेजिडेंट तथा चिकित्सक मृत मानव शरीर में सर्जरी कर अभ्यस्त होंगे एवं मेडिकल कॉलेज मेरठ में चिकित्सकीय लाभ प्राप्त करने के लिए आए हुए मरीज को उच्च गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय लाभ उपलब्ध कराने में समर्थ होंगे। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया की मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं प्रतिदिन बेहतर एवं सुदृढ़ की जा रही हैं जिससे आम जनमानस लाभान्वित हो सके तथा छात्र-छात्राओं को अध्ययन अध्यापन एवं स्नातकोत्तर छात्रों के शोध कार्य को भी सुदृढ़ एवं बेहतर किया जा रहा है।