पैंशनर्स एसो. मेरठ की बैठक

पैंशनर्स एसो. मेरठ की बैठक
Share

पैंशनर्स एसो. मेरठ की बैठक,

MEERUT/सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन मेरठ की एक बैठक संगठन के कोषाध्यक्ष श्री योगेन्द्र पाल सिंह जी के निवास स्थान सोमदत्त विहार में संपन्न हुई,  जिसकी अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सतीश चन्द्र त्यागी ने की संचालन संगठन के महामंत्री शिव शंकर सिंह ने किया/ बैठक में एक सूत्रीय विषय पर चर्चा हुई। संगठन सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पैंशनर्स एसोसिएशन मेरठ की एक पत्रिका निकालना चाहता है जिस पर सभी उपस्थित सदस्यों ने इसका समर्थन किया/  अतः यह पत्रिका शीघ्र ही संगठन की ओर से छपवाई जायेगी जिसका विमोचन मार्च माह में होली पर्व के उपरांत संभव है/  आज की बैठक में वाई पी सिंह, जयवीर सिंह सोम, सोहनलाल कर्दम,बी कुमार, सुदामा सिंह, अब्दुल खालिक,बी जी गोस्वामी, बलराम चौधरी, रस्तोगी जी,दीपक कुमार,आर सी माथुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *