फिर गरजा नगर निगम का बुल्डोजर, मेरठ में नगर निगम टीम ने आज बुधवार को फिर कमेला नाले से लेकर भूमिया के पुल तक सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ा अभियान चलाया । अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ निगम की टीम ने पहली बार अतिक्रमणकारियों से एक बड़ी रकम ₹64800 जुर्माने के रूप में भी वसूले । नगर निगम प्रवर्तन दल की टीम सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली तथा एक छोटा हाथी मय पुलिस फोर्स के आज प्रातः 11:00 बजे कमेले के नाले पर पहुंची । नगर निगम से प्रभारी संपत्ति डॉक्टर पुष्पराज गौतम, जोनल अधिकारी नरसिंह राणा, राजस्व निरीक्षक राहुल तथा लेखपाल कुंवर पाल की मौजूदगी में अभियान की शुरुआत की । अभियान के दौरान कुछ लोगों ने टीम का विरोध करने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस की सख्ती होने की वजह से उनकी एक न चली और अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध ध्वस्तीकरण करने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से चलती रही । अभियान के दौरान दुकानों के सामने पड़े बड़े-बड़े 152 टीन शैडो को तोड़ा गया जिन की आड़ में दुकानदार सड़क पटरी पर सामान फैलाने का प्रयास करते हैं । 5 घंटे से भी ज्यादा चले अभियान के दौरान दुकानों तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने बने 10 चबूतरे, 16 पक्की दीवारें, 7 लोहे की ग्रिल, पांच लोहे की सीढ़ियां, सड़क पटरी पर अस्थाई अतिक्रमण करके बनाए गए 26 बंबू तथा लकड़ी के छप्पर, 5 लोहे तथा लकड़ी के खोके, सात तंदूरी भट्टी तथा दुकानों से बाहर रखे मिले 14 काउंटर्स को तोड़ा गया । बता दें कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के बाद लोगों द्वारा दुकानों का सामान फिर सड़कों पर सजा दिया जाता है । इसी कारण से आज अवैध अतिक्रमण हटाने के साथ- साथ अतिक्रमणकर्ताओं से ₹64800 जुर्माना भी वसूला गया । बता दें कि कल नगर निगम टीम द्वारा जागृति विहार ने अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। नगरायुक्त ने कहा है कि किसी भी दशा में अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नाले नालियों की सफाई में आने वाली सभी अड़चनें हटायी जाएंगी। लोगों को इसमें सहयोग करना चाहिए।