पीड़ितों से मिलने राली चौहान पहुंचे सिद्दीकी, हादसे का शिकार हुए लोगों के आश्रितों से मिलने को कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी रविवार सुबह मेरठ के गांव राली चौहान पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को कांग्रेस की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। कांग्रेस प्रवक्ता हरिकिशन आंबेडकर ने बताया कि रविवार सुबह कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी पीड़ितों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, वह गांव में वोट मांगने या किसी पार्टी का समर्थन करने की बात कहने नहीं आए है, जो दर्द से बेहाल है, उसमें शरीक होने व बांटने आए है। उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी इस घटना से बेहद आहत है, उनके निर्देश पर वह यहां आए है। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। वह खुद सीएम योगी से मिलकर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करेंगे। यहां वह सुरेश सैनी से मिले। इन्होंने अपने दो बेटों को इस हादसे में खोया है। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने इस दौरान उन्हें सांत्वना दी। मौजूद ग्रामीणों से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा, यह राजनीतिक नहीं, एक तरह से व्यक्तिगत आगमन है। प्रियंका गांधी व राहुल गांधी इस घटना को लेकर बेहद आहत है। इसी कारण उन्हें यहां भेजा गया है।नसीमुद्दीन सिद्दीकी पीड़ित परिवारों से मांगपत्र लिया। कहा, वह खुद सीएम योगी से मिलकर पीड़ित परिवारों का दर्द उन तक पहुंचाएंगे। कहा, कांवड़ यात्रियों के लिए सरकार जब इतनी सुविधा दे रही है तो इस दौरान हादसे का शिकार होने वाले लोगों की चिंता सरकार को होनी चाहिए। सरकार हादसे के कारणों व जिम्मेदारों की जांच करें और कार्रवाई करें। पीड़ित परिवारों को समुचित आर्थिक मदद दी जाए। एक घंटे तक वह पीड़ित परिवारों के बीच रहे। लख्मी के घर जाकर करण की मौत पर भी अफसोस जताया। इस दौरान उनके साथ जिलाध्यक्ष अवनीश काजला समेत अनेक कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।