प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश

प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश
Share

प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश, मदर्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मेरठ में “पर्यावरण संरक्षण” की भावना का संचार करते हुए हरी भरी वसुंधरा का सपना लेकर “प्लास्टिक मुक्त हो भारत हमारा” इस उद्देश्य को सफल बनाने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व सिचाई मंत्री डॉ मिराज़ूदीन,मिस आकांक्षा जोशी तहसीलदार, चौधरी यशपाल, डॉ स्वेता महिला रोग विशेषज्ञ,प्रिंसिपल ए०के०सिंह डॉयट मवाना खुर्द,प्रोफेसर वी०पी० यादव मेरठ कॉलेज, आचार्य दर्शन, संजीव बत्रा जी, रंजीत जी, श्रीमती ऊषा, रामसुधीर जी प्रिंसिपल दिल्ली ग्लोबल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ।कार्यक्रम का शुभारंभ इन सभी व विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरबजीत घुम्मन जी के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवंशहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया गया । कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बच्चों ने स्वच्छता अभियान तथा प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत लघु नाटिका और नृत्य प्रस्तुति दी जिससे सारा मंच देशभक्ति के गीतों से ओतप्रोत हो गय। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण करके सभी को पर्यावरण स्वस्थ और सुरक्षित रखने का संदेश दिया। विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती सरबजीत घुम्मन जी ने प्लास्टिक मुक्त भारत रखने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका सिंह ने सभी का अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *