खुलासे को 48 घंटे की मोहलत

खुलासे को 48 घंटे की मोहलत
Share

खुलासे को 48 घंटे की मोहलत, कारोबारी डीके जैन व उनकी पत्नी अंजू की हत्या व लूट की वारदात के खुलासे को संयुक्त व्यापार संघ ने पुलिस प्रशासन को अडतालिस घंटे का वक्त दिया है। व्यापार संघ के अंकित गुप्ता मन्नु ने जानकारी दी कि शुक्रवार को  डकैती एवं हत्या के विरोध में संयुक्त व्यापार संघ ( विजेंद्र अग्रवाल अरुण वशिष्ठ ) की एक आपात बैठक मेरठ मॉल स्थित वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर के कार्यालय पर आहूत हुई जिसमें संयुक्त व्यापार संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया और कल हुई डकैती एवं हत्या के विरोध में अपना रोष प्रकट किया साथ ही प्रतिदिन व्यापारियों के साथ हो रही लूट डकैती हत्या जैसे मामलों को लेकर कड़ी निंदा व्यापार संघ पदाधिकारियों ने की आज जब ब्रह्मपुरी क्षेत्र में डीके जैन जी की धर्मपत्नी का निधन हुआ तो वहां पर परिवार जनों ने रोष प्रकट करते हुए शारदा रोड मेरठ की ओर जाने वाला मार्ग अवरुद्ध किया पुलिस के कहने पर भी पीड़ित परिवार अवरुद्ध किए गए मार्ग से हटने को तैयार नहीं था वहां उपस्थित संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने परिवार को समझाया। उसके बाद पीड़ित परिवार ने अध्यक्ष अजय गुप्ता की बात पर अपना विश्वास जताते हुए पुलिस प्रशासन को 48 घंटे का अल्टीमेटम वहां उपस्थित एसपी सिटी को दिया। जिस पर अध्यक्ष अजय गुप्ता ने पीड़ित परिवार को पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा अगर यह घटना 48 घंटे में पुलिस नहीं खोलती है तो यह लड़ाई संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के व्यापारियों के साथ मिलकर लड़ेगा और कहा 48 घंटे में जिले के अंदर हो रही ताबड़तोड़ घटनाओं का खुलासा हो अन्यथा परिवार से एवं व्यापारिक संगठनों से चर्चा कर 48 घंटे बाद प्रशासन से आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी । वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल ठाकुर ने कहा व्यापारियों के साथ हो रही घटना बर्दाश्त से बाहर हो रही हैं अगर मेरठ का प्रशासन 48 घंटे में घटना को नहीं खोलता है तो पुलिस से हमारा संगठन मेरठ शहर के व्यापारियों साथ मिलकर एक बड़ी योजना तैयार कर संघर्ष की योजना बना कर सड़क पर बड़ा आंदोलन करेगा । कोषाध्यक्ष पवन मित्तल ने कहा मेरठ प्रशासन को शायद संयुक्त व्यापार संघ मेरठ की ताकत के बारे में जानकारी नहीं है जभी प्रशासन घटनाओं को हल्के में ले रहा है संयुक्त व्यापार संघ को बड़े आंदोलन के साथ व्यापारियों की ताकत का एहसास करना होगा जब मेरठ के प्रशासन को दिखेगा की मेरठ का व्यापारी मजबूत आंदोलन भी करना जानता है ।बैठक में विजेंद्र अग्रवाल, अरुण वशिष्ठ, सुधीर रस्तोगी, राजीव गुप्ता काले, ललित गुप्ता, अंकित गुप्ता, संदीप रेवाड़ी, अनुज वशिष्ठ, पवन गर्ग आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *