बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित 

बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित 
Share

बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को किया सम्मानित, मेरठ। खेल दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० द्वारा आज शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन, विद्युत प्रशिक्षण संस्थान निकट ऊर्जा भवन मेरठ में किया गया। इस अवसर पर प्रबन्ध निदेशक श्रीमती ईशा दुहन (IAS). द्वारा आयोजित हुई शतरंज प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों एवं राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, बेहतर प्रदर्शन करने वाले पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शतरंज प्रतियोगिता मे श्री दीपक गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी ने प्रथम, श्री राजीव कुमार, सहायक अभियन्ता ने द्वितीय एवं श्री सुमित त्यागी, कार्यकारी सहायक ने तृतीय, स्थान प्राप्त किया। शतरंज प्रतियोगिता मे 12 खिलाडियों ने भाग लिया शतरंज प्रतियोगिता मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को प्रबन्ध निदेशक महोदया, निदेशक (कार्मिक एवं प्रबन्धन), श्री एस०के० तोमर, निदेशक (वाणिज्य) श्री संजय जैन द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। उन्होनें प्रतियोगिता के अन्य प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भी सराहना की। श्रीमती अलका तोमर (अर्जुन अवार्डी), स्पोर्टस आफिसर को एशियन गेम महिला टीम का नेतृत्व करने के लिए एवं कु० फातिमा खातून को एशियन पैरा गेम्स में भाग लेने के लिए प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। श्री बिजेन्द्र सिंह, श्री जतन सिंह, श्री मोंगे राम, श्री धीरज शर्मा, श्री विकास चौधरी, श्री राजेश चौधरी, श्री जितेश ग्रोवर, श्री अमित राठी, श्री योगेश कुमार एवं श्री देवेन्द्र कुमार को अखिल भारतीय विद्युत परषिद (राष्ट्रीय स्तरीय) प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक द्वारा श्री सुरेन्द्र पाल सिंह चौहान पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर, जिला किकेट संघ के वर्तमान में सचिव मेरठ एवं उत्तर प्रदेश मेरठ क्रिकेट एसोशियन में जूनियर सलेक्शन कमेटी के सदस्य को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर 15 अगस्त को आयोजित हुई रस्साकसी प्रतियोगिता के खिलाडी श्रीमती सरिता चौहान, श्रीमती पूजा, श्रीमती शिवानी, श्री रोशन लाल, अधिशासी अभियन्ता, श्री मोहित शर्मा, सहायक अभियन्ता, श्री शिव कुमार यादव, सहायक अभियन्ता, श्री सुमित कुमार, लेखाधिकारी, श्री पंकज खन्ना, लेखाकार, श्री सुनील कुमार, अवर अभियन्ता एवं श्री विजेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता को प्रबन्ध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  समापन के अवसर पर प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी खेलो के प्रति जागरूक रहें जिससे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर, डिस्कॉम का नाम गौरवान्वित करने के साथ-साथ अपने शरीर को भी स्वस्थ रख सकें। कार्यकम का संचालन श्री दिलमणि थपलियाल द्वारा किया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *