पीएम मोदी जिए हजारों साल, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मेरठ के हापुड़ रोड स्थित बृजमोहन ब्लाइंड स्कूल में दृष्टिबाधित बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया.
क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी उन्होंने प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की उन्होंने बताया प्रधानमंत्री युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है हमें प्रधानमंत्री से कर्तव्य निष्ठा और अनुशासन सीखना चाहिए. मुख्य अतिथि सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री के सफल नेतृत्व में भारत का बहुमुखी विकास हुआ है वैश्विक स्तर पर भारत की लोकप्रियता बढ़ी है G20 के सफल आयोजन ने भारत को विश्व में नई पहचान दी है आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा मिला है. उज्ज्वला योजना 2:0 के तहत 75 लाख महिलाओं को मुफ्त सिलेंडर मिले हैं आयुष्मान योजना से 10 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज मिला है प्रधानमंत्री की पहला स्वच्छ भारत अभियान से लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हुए हैं विश्वकर्म योजना के तहत 30 लाख परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा रही है प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में देश निरंतर प्रगति कर रहा है सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जी के खुशहाल जीवन की मंगल कामना की समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा प्रधानमंत्री जी कुशल नेतृत्व में देश निरंतर तरक्की कर रहा है प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने सब सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में आयुष पीयूष गोयल, विपुल सिंघल, नवीन अग्रवाल, अपार मेहरा, उपासना शर्मा वैभव शर्मा सतीश शर्मा डॉक्टर दिशा दिनेश आदि उपस्थित रहे।