पौधा लगाने के साथ संरक्षण भी, मेरठ की ग्लोबल सोशल कनेक्ट , संस्था ने अपने वृक्षारोपण और जागरूकता अभियान के माध्यम से मेरठ को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने की दिशा में सदस्यों ने पूर्व में लागये गए नेहरू रोड पार्किंग में पौधों का निरीक्षण किया एवं पौधों के आसपास गंदगी की सफाई की । संस्था के सदस्यों ने फावड़े से पूरे कूड़े को इकट्ठा कर यहां सफाई की। संस्था के पर्यावरण कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि कई बार, लोग अपने पड़ोस को साफ नहीं रखने के लिए सरकारी अधिकारियों को दोष देते हैं जबकि स्वच्छता एक सामूहिक जिम्मेदारी है। हमारा लक्ष्य जमीनी स्तर पर नागरिकों को सफाई कार्यक्रम में शामिल कर जागरूकता फैलाना है। संस्था के सदस्य देव राज सोम ने कहा कि स्थानीय लोग नाले में खुले आम कूड़ा फैंक रहें हैं लेकिन ये अहसास नहीं कर रहें हैं कि वह अपने लिए कितने खराब वातावरण का निर्माण कर रहें हैं । आज के हरिहर अभियान में स्थानीय पार्षद मनमोहन जोहरी, समाज सेवी राजू रस्तोगी , ऋचा सिंह , रविंदर पधान , विपुल सिंघल , देव राज सोम , अक्षय सिंह एवम कुशाग्र चौधरी उपस्थित रहे ।