रेंज में पुलिस फोर्स का हाईअलर्ट

रेंज में पुलिस फोर्स का हाईअलर्ट
Share

रेंज में पुलिस फोर्स का हाईअलर्ट,
मेरठ/गणतंत्र दिवस के मौके पर मेरठ समेत पूरे रेंज में डीआईजी कलानिधि नैथनी के निर्देश पर पुलिस फोर्स हाईअलर्ट पर है। डीआईजी के निर्देश पर पूर्व संध्या पर रेंज के सभी जनपदों के होटल, ढाबों, सराय, प्रमुख अधिष्ठानों, बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, सार्वजानिक पार्किंग स्थल आदि में तलाशी अभियान चलाया गया। पूरे चौबीस घंटे यह अभियान जारी रहाा। इस दौरान डॉग स्कवॉयड व एएस चैक टीम भी शामिल रही। सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, धार्मिक स्थल आदि की भी सघन चैकिंग की गई। इसके अलावा तमाम जनपदों के मेन बाजारों में पुलिस फोर्स लगायी गयी है। साथ ही स्टंट करने वालों पर नजर रखने को कहा गया है। डीआईजी ने सख्त लहजे में कहा है कि स्टंट जैसी घटना नहीं होनी चाहिए। सख्ती से इन पर रोक लगायी जाए। मुख्य मार्गो/ बाजारों में, मोटर साईकिल से स्टंट करने वाले उपद्रवी तत्वों पर सतर्क दृष्टि रख कार्यवाही की जाए । गणतन्त्र दिवस के कार्यक्रमों के दौरान समुचित पुलिस प्रबन्ध व दुरूस्त यातायात व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। इसके अलाव हल्की छोटी उडान वाले ड्रोन पर सतर्क नजर नखने, रेंज की सीमाओं पर बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग तथा चैक पोस्ट लगाकर वाहनों की आकस्मिक चैकिंग को कहा गया है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *