FIR- दर्ज गिरफ्तारी भूली पुलिस] मेरठ
समाजवादी आवास योजना के तहत लाखों की ठगी के आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली पुलिस उनकी गिरफ्तारी भूले बैठी है। इस योजना का शिकार हुए ऐसे ही भुक्तभोगी सोमवार को एसएसपी से मिले और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस आफिस पहुंचे लोहिया नगर निवासी आकाश सिंहल ने बताया कि साल 2015 में समाजवादी आवासीय योजना के नाम से प्रोजेक्ट लॉच किया गया था। इसमें फ्लैट व दुकानों की बुकिंग की जा रही थी। उन्होंने भी गौरव बंसल नाम के शख्स की मार्फत एक फ्लैट व दुकान की बुकिंग करायी थी। उसने बुकिंग की रकम बैंक द्वारा दी। 2018 में जब वह कब्जे की बात करने पहुंचा तो उसको छह माह की देरी की बात कहकर टाल दिया गया। बह दोबारा छह माह बाद पहुंचा तो उससे अभद्रता की गयी। उसकी रकम भी वापस देने से इंकार कर दिया गया। उसकी व उसके सरीखे कई अन्य लोगों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। क्राइम ब्रांच ने भी लिखा पढ़ी की। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की गई लेकिन अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं की गयी। पीड़ित ने तमाम नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग एसएसपी से की है।