चाइनीज मांझे को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस,
एसएसपी के आदेश पर सभी पीआरवी गाड़ियां रही सुरागकशी पर
चाइनीज मांझा बेचने व खरीदने तथा पतंग उड़ाने वालों को गूगल ऑडियो से चेतावनी
मेरठ। चाइनीज मांझे को लेकर लगातार हो रही घटनाओ के बाद सोमवार को पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आयी। दरअसल एसएसपी डा विपिन ताडा ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे। जिसके बाद जनपद में खासतौर से जिन इलाकों में बसंत पंचमी को लेकर पतंग व मांझों की दुकानें सज गयी वहां पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। इसी क्रम में चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस के इस अभियान में जनपद भर की पीआरवी गाड़ियों को भी शामिल कर दिया गया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें खैरनगर, गोला कुंआ, माधवपुरम, भूमिया का पुल, बुढानागेट समेत जितने भी पतंग माझे के प्रमुख मार्केट हैं वहां लगातार निगरानी कर रही है। इसके अलावा तमाम थाने अपने-अपने इलाको में चाइनीज मांझा रखने व बेचने वालों की धरपकड़ में लगे हैं। इस कार्य में मुखबिरों की भी मदद ली जा रही है। किसी भी कीमत पर चाइनीज मांझा नहीं बिकने दिया जाएगा। बीते कुछ समय से चाइनीज मांझे की वजह से जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनको लेकर पुलिस बेहद गंभीर है। लोहिया नगर व लिसाड़ीगेट पुलिस ने कार्रवाई कर चाइनीज मांझा रखने वाले कई लोगों को दबोच कर जेल भी भेजा है। इस दौरान चाइनीज मांझे का जखीरा भी पकड़ा गया है। खैरनगर समेत सभी बाजारों में पुलिस सख्ती से निगरानी कर रही है। पुलिस की सख्ती का असर यह हुआ कि तमाम बाजारों में दुकानदारों ने चाइनीज मांझे की बिक्री नहीं के बोर्ड टांग दिए हैं।