पुलिस छापा-5 गिरफ्तार-मिलावटी डीजल व पेट्रोल बरामद,
मेरठ / परतापुर के गेंझा में मनीष गुप्ता के तेल गोदाम पर छापा मारकर पुलिस ने पचास हजार लीटर मिलावटी तेल का बरामद किया है। इसमें 35 हजार लीटर डीजल और 15 हजार लीटर पेट्रोल है। कार्रवाई के दौरान मिलावटी तेल का धंधा करने वाले गिरोह के पांच बदमाश भी दबोचे गए हैं। ये लोग सरकारी टैंकरों से तेल चोरी कर उसमें मिलावट कर पूरे एनसीआर में के पंपों पर सप्लाई करते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि परतापुर क्षेत्र में मिलावटी तेल का जखीरा मौजूद है। इस सूचना पर एसपी सिटी ने तुरंत टीम रवाना की। यहां मनीष गुप्ता के गोदाम पर छापा मारा। मौके से पचास लीटर तेल भी बरामद कर लिया।
लोकेशन गायब करने को निकाल देते थे जीपीएस
इंडियन आॅयल कारपोरेशन के गोदाम से पेट्रोल पंपों पर आॅयल की सप्लाई करने वाले तमाम टैंकरों में जीपीएस सिस्टम लगाए गए हैं। ऐसा इसलिए ताकि इनकी लोकेशन वॉच की जाती रहे। पूछताछ में पकड़ गए बदमाशों ने बताया कि आईओसी के गोदाम से निकलने के बाद वह भीड़ वाले इलाकों में पहुंच जाते थे और वहां गाड़ी में लगा जीपीएस सिस्टम निकाल देते थे, जिसकी वजह से उनकी लोकेशन गायब हो जाती थी। उसके बाद वो गेंगा में मनीष के गोदाम पर पहुंचते थे। वहां टैंकर से आधा आॅयल निकाल कर उसमें हाइड्रो कार्बन कंपाउंड मिलाते थे। यह पेट्रोल व डीजल की डेंस्टिसी वाला होता है। इसको पकड़ना आसान नहीं होता। लेकिन यह गाड़ी के इंजनों के लिए मौत के समान होता है। गाड़ी के इंजन को खुश्क कर देता है और इंजीन सीज हो जाता है। यह काम करने के बाद टैंकर में दोबारा जीपीएस सिस्टम चालू कर दिया जाता है।
वर्जन
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि एक सूचना यह यह कार्रवाई की गयी है। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।