पुलिस ने छीना बंगलादेश का पुतला,
पुलिस ने छीना बंगलादेश का पुतला, भाजपा पार्षद का हंगामा
मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी चौराहे पर सोमवार की रात भाजपा पार्षद राकेश गौड अपने समर्थकों के साथ बंगला देश का पुतला लेकर दहन करने पहुंच गए। ये लोग नारेबाजी करते हुए जा रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो थाने से फोर्स मौके पर जा पहुंचा और दहन से पहले ही पुतला छीन लिया। पुतला छीने जाने पर भाजपाइयों ने वहां जमकर हंगामा किया।
दरअसल सनातन धर्म समाज ब्रह्मपुरी क्षेत्र द्वारा ब्रह्मपुरी चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला फूंकने का प्रयास किया गया। पुतला छीने जाने के बाद पार्षद ने बंगलादेश के नक्शे को फाड़कर विरोध प्रदर्शन किया गया। राकेश गौड़ ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे विश्व समाज को दिखाने के लिए है कि किस प्रकार से बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ पूरे विश्व का हिंदू खड़ा है शीर्ष नेतृत्व पर विश्वास है शीघ्र उचित कार्रवाई होगी और बंगला देश में शांति कायम होगी। इस मौक पर अनिल वर्मा, विपिन जिंदल, उमा चतुवेदीर्, प्रेमचंद सैनी, रविंद्र, रेत किशोर सैनी, मनोज कश्यप, शेखर सेन, प्रमोद मित्तल ,अमन सिंगल, अवनीत शर्मा, विशाल वमार्, नितिन सोनी, संदीप कपूर, निशांत धवन, सौरभ प्रजापति, आदेश मित्तल, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।