जाम के यूटर्न पर पुलिस का यूटर्न

जाम के यूटर्न पर पुलिस का यूटर्न
Share

जाम के यूटर्न पर पुलिस का यूटर्न,

रेलवे रोड यूटर्न पर पुलिस का यूटर्न, पुरानी व्यवस्था लागू
यूटर्न सिस्टम के चलते ईदगाह चौराहे पर दिन भर लगा रहा भयंकर जाम
मेरठ/शहर को जाम से निजात दिलाने के नाम पर आए दिन कोई ना कोई प्रयोग किया जा रहा था। बीते सोमवार को रेलवे रोड चौराहे पर भी ऐसा ही प्रयोग किया गया था। जिससे शहर घंटाघर की ओर से आने वाले वाहनों को बजाए चौराहा क्रॉस कर रेलवे रोड भेजने के बजाए ईदगाह चौराहे से यूटर्न लेकर वहां से रेलवे रोड जाने का विकल्प दिया गया था। टैÑफिक पुलिस का यह प्रयोग चौबीस घंटे के भीतर दम तोड़ गया। दरअसल जहां यह प्रयोग किया गया था वो इलाका शहर की पुरानी व घनी आबादी वाला इलाका है। रेलवे रोड चौराहे के ब्लॉक कर ईदगाह चौराहे से रेलवे रोड थाने के सामने पहुंचने का विकल्प मुसीबत बन गया। ईदगाह चौराहे पर तो पहले से ही दिन भर जाम रहता है। इस नए प्रयोग से स्थिति और भी ज्यादा खराब हो गयी। वहां जबरदस्त जाम और लोगों की नाराजगी को देखते हुए पुराना सिस्टम लागू कर दिया गया। एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ बदलाव किए जा रहे है ताकि शहर को जाम से मुक्त किया जा सके।
डीआईजी गंभीर
शहर में लगने वाले जाम को लेकर डीआईजी कलानिधि नैथानी बेहद गंभीर हैं। डीआईजी अब तक दो बार शहर की सड़कों पर केवल जाम की समस्या को लेकर ही उतर चुके हैं। पिछले दिनों उन्होंने कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। कुछ जरूरी हिदायतें दी है। इस दौरान एसएसपी डा. विपिन ताडा व एसपी टैÑफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे थे। इसमें कोई दो राय नहीं कि टैÑफिक पुलिस की कवायदों में कोई कमी नहीं है। भरसक प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन यह भी कटू सत्य है कि जाम की समस्या से शहर को अभी मुक्ति मिलती नहीं दीख रही।
हाईकोर्ट में सुनवाई आज
ई रिक्शाओं की वजह से शहर में लगने वाले जाम की समस्याओं को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट मनोज चौधरी द्वारा दायर की गयी जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई की जाएगी। आरटीआई एक्टिविस्ट ने बताया कि सुनवाई के दौरान इस मामले में उनकी ओर रिजाइंडर दायर किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर यह भी पता चला है कि बेमलपुल व्यापार संघ का एक प्रतिनिधि मंडल बुधवार को एसएसपी से मिलेगा और ई रिक्शाओं की वजह से हो रही मुसीबतों की जानकारी देगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *