व्यापार बंधु की बैठक की मुलतवी,
मेरठ। कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी के अवकाश पर चलते ,किसी अन्य अधिकारी की अध्यक्षता न होने पर व्यापारियों द्वारा मीटिंग को स्थगित करने का फैसला लिया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने व्यापार बंधु बैठक को अगले माह के पहले हफ्ते में कराए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री नवीन अग्रवाल, उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष विष्णु दत्त पाराशर ,अकरम गाजी , नौशाद ,शहीद, विनोद त्यागी ,रजनीश कौशल, विनेश जैन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।