PTI के नाम पर क्यों लूट

PTI के नाम पर क्यों लूट
Share

PTI के नाम पर क्यों लूट, पीटीआई के नाम पर स्टूडेंट से छह सौ रुपए महंगाई के इस दौर में इसे लूट ना कहें तो और क्या कहे और स्टूडेंट व उनके परिजनों ने दो टूक कह दिया है कि यह लूट मंजूर नहीं। स्टूडेंट की ना गुरूवार को कलेक्ट्रेट पर नजर आयी। उन्होंने डीएम मेरठ से मदद मांगी। छात्रों की शिकायत है कि स्कूल उनसे PTI के नाम पर 600 रुपए अतिरिक्त वसूली कर रहा है। जो नाजायज है। छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। छात्रों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर हंगामा, नारेबाजी की। इसके बाद मौके पर सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया भी पहुंचे। साथ ही छात्र नेता विनीत चपराणा अन्य छात्र पहुंचे। काफी देर बहस के बाद छात्रों को शांत कराया। SSD लालकुर्ती के छात्रों का आरोप है कि उनके स्कूल में प्रबंधन छात्रों से ज्यादा फीस लिया जा रहा है जो गलत है। छात्रों ने कहा कि 600 रुपए ज्यादा फीस PTI के नाम पर ली जा रही है। जबकि ऐसा कोई प्रावधान स्कूल फीस के नियमों में नहीं हैं। छात्रों ने कहा कि वह काफी दिनों से अपनी शिकायत लेकर घूम रहे हैं। कहीं से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा। इसलिए आज डीएम दफ्तर पहुंचे हैं। ताकि उनकी सुनवाई हो सके। छात्रों के हंगामे प्रदर्शन के बीच वहां CCSU के छात्र नेता विनीत चपराणा और अन्य छात्र भी पहुंच गए। स्कूल के छात्र अपने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। कहा स्कूल फीस न देने पर बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड न देने की धमकी भी दे रहा है। छात्रों के पक्ष में पहुंचे छात्र नेता विनीत चपराना ने कॉलेज प्रबंधन पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया , बाद में सीओ सिविल लाइन ने स्कूल प्रबंधन से बात की , छात्रों को समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला। तब धरना खत्म हुआ ।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *