मेडिकल में रोगी सुरक्षा पर कार्यक्रम

मेडिकल में रोगी सुरक्षा पर कार्यक्रम
Share

मेडिकल में रोगी सुरक्षा पर कार्यक्रम, मेरठ /  एलएलआरएम मेडिकल में रोगी सुरक्षा दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित आॅडिटोरियम में पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों के छात्रों हेतु रोगी सुरक्षा दिवस विषय पर मेडिकल कॉलेज मेरठ की क्लिनिकल सोसाइटी के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि डॉ धीरज बालियान, प्रमुख अधीक्षक, स०व०प०भा० चिकित्सालय मेडिकल ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में बेसिक लाइफ सपोर्ट विषय पर एनेस्थीसिया विभाग मेडिकल कॉलेज मेरठ के रेसिडेंट डॉक्टर्स द्वारा कार्यशाला एवं व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में रोगी सुरक्षा विषय पर अतिथि विशेषज्ञ डॉ योगेश माणिक, आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग एवं डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम मेडिकल कॉलेज मेरठ द्वारा व्याख्यान किया गया। स्वागत भाषण डॉ नेहा सिंह आचार्य पैथोलॉजी विभाग द्वारा दिया गया, धन्यवाद प्रस्ताव डॉ योगेश माणिक, आचार्य, एनेस्थीसिया विभाग एवं डीन पैरामेडिकल पाठ्यक्रम द्वारा दिया गया।
प्राचार्य डॉ आर सी गुप्ता ने बताया कि पैरा मेडिकल पाठ्यक्रम चिकित्सा संवर्ग का एक अभिन्न अंग है।
उपरोक्त कार्यक्रम में क्लिनिकल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ नेहा सिंह,अरुण यादव, मरियम आदि का सहयोग रहा। प्राचार्य डॉ आरसी गुप्ता ने प्रभारी अधिकारी डॉ एस के पालीवाल एवं डीन डॉ योगेश माणिक को कार्यक्रम के सफल संयोजन हेतु शुभकामनाएं दीं।

सर्पदंश पर वर्कशॉप


मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल में सर्पदंश पर वर्कशॉप आयोजित की गई। मेडिसिन ओपीडी प्रोग्राम में वर्कशॉप हुई। मेडिसिन विभाग के आचार्य डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि सर्प दंश के मरीज को बिना देर किये, सरकारी अस्पताल लेकर जाना चाहिए। जहां पर उसका उचित इलाज हो सके। कभी भी सर्पदंश के बाद घबराना नहीं चाहिए और ना ही देसी इलाज जैसे की घाव पर पट्टी बांधना, घाव को काटना, लाल मिर्च का लेप लगाना, हल्दी लगाना इत्यादि या फिर झाड़ना, फहुकना नही करना चाहिए! विभागाध्यक्ष डॉ योगिता सिंह ने सभी मरीजों से करते रहना चाहिए। इस मौके पर मेडिसिन विभाग की आचार्य डॉ आभा गुप्ता,डॉ योगिता सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ. संध्या गौतम, डॉ. एसकेके मालिक, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डा. रचना सेमवाल डॉ. पंकज कुमार सिंह वह मेडिसिन विभाग के जूनियर व सीनियर रेसिडेंट आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *