पुण्यतिथि पर अजित सिंह को श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि पर अजित सिंह को श्रद्धांजलि
Share

पुण्यतिथि पर अजित सिंह को श्रद्धांजलि, चौधरी अजित सिंह की पहली पुण्यतिथि पर देशभर में किसानों और समर्थकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राष्ट्रीय लोकदल कार्यकर्ताओं ने सभी जिलों में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर अपने प्रिय नेता को याद किया।
इस अवसर पर आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह सुबह दिल्ली के मदनपुर डबास गांव में श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान चौधरी जयन्त सिंह ने चौधरी अजित सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित और वृक्षारोपण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। चौधरी अजित सिंह जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर नई दिल्ली स्थित अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता,केंद्रीय मंत्री और सामाजिक कार्यों से जुड़े व्यक्ति और चौधरी जयन्त सिंह सपरिवार शामिल हुए। इस दौरान चौधरी अजित सिंह के जीवन पर आधारित वीडियो डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया वहीं वैदिक मंत्र, श्रद्धांजलि गीत के साथ राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर जी की कविता भी सुनाई गई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देशभर से आए उनके समर्थकों ने चौधरी अजित सिंह जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और किसानों और सर्वसमाज के हित में उनके द्वारा किए कार्यों को याद किया। अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक,राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता शरद यादव,केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर,संजीव बालियान,समाजवादी पार्टी के प्रधान महासचिव रामगोपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला, श्रीकांत जेना, चौधरी वीरेंद्र सिंह,भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, नीरज शेखर, सुरेंद्र नागर,डी राजा ,सीताराम येचुरी, जय पांडा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी,पूर्व सांसद तारीफ सिंह,उदित राज,सुनील जाखड़, केसी त्यागी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ,अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल,पल्लवी पटेल और पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक,किसान नेता वीएम सिंह सहित राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेतागण और कार्यकर्ता शामिल हुए।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *