पूज्य सुधांशु जी की कथा आज, देश और दुनिया में दिव्य भक्ति व सत्संग की ज्ञान गंगा बहाने वाले परम पूज्य संत सुधांधु जी महाराज द्वारा 22 जृन गुरूवार को मेरठ की सीसीएसयू विश्विवद्यालय में सांय 5 बजे से 7 बजे तक भक्ति सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मेरठ ही नहीं बल्कि दूर दराज से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेगे। यह जानकारी बुधवार को कार्यक्रम के आयोजक विश्व जागृति मिशन मेरठ मंडल इकाई की ओर से आयोजित की गयी एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी गयी। मुख्य संयोजक व प्रभारी मनोज शास्त्री, दीपक शर्मा, रतन प्रकाश, ज्ञानेन्द्र अग्रवाल, प्रयागदत्त शर्मा, विनेश शर्मा सुरेश चंद्र महेश्वरी, दलजीत सिंह, राजीव आत्रेय, संजीव रस्तौगी आदि के सहयोग से सीसीएसयू में किए जा रहे इस आयोजन के संबंध में भाजपा के वरिष्ठ दीपक शर्मा ने बताया कि काफी समय से पूज्य सुधांशु जी महराज के कार्यक्रम का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन महाराज श्री के लगातार व्यस्त कार्यक्रम के चलते मेरठ के लिए समय नहीं मिल पा रहा था। महाराज श्री से काफी प्रयास के बाद एक दिन की कथा का समय मिला है। हालांकि प्रयास चार दिन की कथा का किया जा रहा था। चार साल के अंतराल से सुधांशु जी महाराज मेरठ आते रहे हैं, इस बार काफी लंबा वक्त इसलिए भी लगा क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर के तमाम पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में विध्न पड़ गया था। उनकाे स्थगित करना पड़ा था। प्रेस वार्ता में उपस्थित दीपक शर्मा व अन्य ने बताया कि सत्संग में उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों से भी भक्त आ रहे हैं। उनके खाने एवं ठहरने आदि की समुचित व्यवस्था की गयी है। सत्संग को सफल बनाने के लिए शासन प्रशासन पुलिस एवं सीसीएसयू का समुचित सहयोग मिल रहा है। साथ ही समाज के तमाम प्रतिष्ठत जनों, सामाजिक, राजनैतिक एवं धार्मिक व्यक्तियों का भी समुचित सहयोग मिल रहा है। दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाली का विशेष सहयोग इस दिव्य भक्ति सत्संग में मिला है।