सोती गंज व जली कोठी में दबिश

सोती गंज व जली कोठी में दबिश
Share

सोती गंज व जली कोठी में दबिश,

मेरठ/तीन शातिर हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर की तलाश में दिल्ली पुलिस सोमवार को करीब दो घंटे सदर के सोतीगंज व देहलीगेट के जलीकोठी इलाके की खाक छानती रही। सोमवार की दोपहर को आई-20 और क्रेटा गााड़ी से अपने साथ एक वाहन चोर को लेकर दिल्ली पुलिस पहले सोतीगंज ही पहुंची थी। दिल्ली पुलिस के आने सोतीगंज के कबाड़ियों में हड़कंप मच गया। गाड़ियां रोड साइड पर लगाकर दिल्ली पुलिस के जवान हिस्ट्रीशीटरा व गैंगस्टर में निरूद्ध अज्जू उर्फ अजहरूद्दीन तथा गद्दू व साकिब के घर पर पहुंचे। हालांकि यह बात अलग है कि दोनों को ही शायद दिल्ली पुलिस की दबिश की खबर मिल गयी थी। करीब एक घंटे तक दिल्ली पुलिस का अमला सोतीगंज में खाक छानता रहा। यहां से दिल्ली पुलिस का अमला सुहेल शीला की तलाश में सीधे जलीकोठी जा पहुंचा। लेकिन वहां से भी दिल्ली पुलिस की टीम खाली हाथ लौट गयी। सोतीगंज और जलीकोठी की खाक छानने के बाद दिल्ली पुलिस जिन गाड़ियों से आयी थीं वो दोनों गाड़ियां कैंट के माल रोड से सटे इलाके में देखी गयीं। उनके पास तीनों हिस्ट्रीशीटरों के पैरोकार भी मंडरा रहे थे।
मची रही अफरा-तफरी
दिल्ली पुलिस की आमद की खबर जैसे ही सोतीगंज में फैली वहां अफरा-तफरी सरीखे हालात बन गए। आमतौर पर सर्दी के मौसम में जो लोग सड़क किनारे अलाव जलाकर बैठे थे। वो सभी वहां से धीरे-धीरे खिसकने खिसने शुरू हो गए। कुछ ऐसे नजर आ रहे थे जो दिल्ली पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और गली में जाकर किसी को मोबाइल पर दिल्ली पुलिस किस घर में गई कितनी देर रूकी इसका संभवत अपडेट दे रहे थे।
सीसीटीवी की बढ़ी संख्या
सोतीगंज में इन दिनों सीसीटीवी की संख्या में एकाएक भारी इजाफा हो गया है। जानकारों की मानें तो देश भर के राज्यों से आए दिन होने वाली दबिशों के बाद ही वाहन चोरों ने ही खुद को बाहरी पुलिस की पकड़ से महफूज रखने के लिए अपने करीबियों व हमर्ददों से कहकर सीसीटीवी लगवाए हैं। सीसीटीवी की मदद से पल भर में पुलिस के पहुंचने की खबर मिल जाती है। खबर मिलने के बाद छतों से कूदकर वाहन चोरी जिनकी देश के कई राज्यों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है, फरार हो जाते हैं।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *