राजेंद्र शर्मा NAS College सचिव

राजेंद्र शर्मा NAS College सचिव
Share

राजेंद्र शर्मा NAS College सचिव,
मेरठ। पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा ने एनएएस कालेज के सचिव का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस मौके पर उन्हें पूरे शहर से बधाइयां मिल रही हैं। नानक चंद्र ट्रस्ट के सचिव का कार्य भार श्री राजेंद्र शर्मा ( पूर्व विधायक) ने पूर्व अवैतनिक सचिव श्री अमित शर्मा से प्राप्त किया, नानक चंद ट्रस्ट पश्चिम उत्तर प्रदेश का पुराना व सबसे बड़ा ट्रस्ट है / जिसका अंतरगत अनेक शिक्षण संस्थान संचलित होती हैं / यह पश्चिम उत्तर प्रदेश का एकमात्र ट्रस्ट है जो राजस्व परिषद से पंजीकृत है / नानक चन्द्र ट्रस्ट का कुचेसर मैं भी एक इंटर कॉलेज है /
इस मौके पर प्राचार्य मनोज अग्रवाल, प्रो सुनील शर्मा ( प्रथम व दुतिये) , ललिता यादव, संजय शर्मा, संदीप सिंघल, उपेंद्र शर्मा, राजकुमार आदि उपस्थित रहे/

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *