रजनीश ने मेयर को दिखाए खैरनगर के हालात

रजनीश ने मेयर को दिखाए खैरनगर के हालात
Share

रजनीश ने मेयर को दिखाए खैरनगर के हालात,

मेरठ। डिस्ट्रीक कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री व भाजपा के व्यापारी नेता रजनीश कौशल के आग्रह पर शुक्रवार को मेयर हरिकांत अहलूवालिया देहलीगेट थाना क्षेत्र के खैरनगर इलाके में पहुंचे। मेयर को रजनीश कौशल ने वहां के बद से बदत्तर हो चुके हालात से रूबरू कराया। रजनीश कौशल ने बताया कि  खैर नगर की सफाई व्यवस्था एवं सड़क बनवाने के लिए मेयर साहब ने आज खैर नगर बाजार का दौरा किया काफी समय से खैर नगर बाजार में नाला ओवरफ्लो लगातार सफाई करने व कूड़ा उठाने को व सड़क के न बनने को लेकर व्यापारियों में काफी समय से रोस था जिस कारण आज मेयर हरिकत अहलूवालिया ने खैर नगर का डॉक्टर हरपाल सिंह वह अपनी टीम के साथ पूरे बाजार का दौरा कर सुचारू रूप से सफाई व्यवस्था व शीघ्र सड़क बनवाने का वादा किया इसके साथ जो तारों का जाल बाजारों में फैला हुआ है इसके लिए भी उन्होंने ठीक करने के लिए बोला इस अवसर पर जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल सर्जिकल संगठन के अध्यक्ष मनोज शर्मा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण शर्मा मंडल अध्यक्ष हिमांशु शर्मा सभासद संदीप गोयल रेवाड़ी सभासद पंकज गोयल व डॉक्टर अलमास सुनील अग्रवाल राजीव ग्रोवर हेमंत बंसल सहित बाजार के काफी व्यापारी मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *