राजनीति फिर कभी अभी विकास: बीना वाधवा, पंजाबी समाज का बड़ा चेहरा और भाजपा नेत्री कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा का कहना है कि छावनी क्षेत्र के विकास के लिए मेरठ कैंट बोर्ड प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है। किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि राजनीति के लिए पूरी लाइफ पड़ी है, जिन्हें राजनीति करनी है वो बाद में राजनीति कर लें, लेकिन बतौर सीईओ ज्योति कुमार के आने के बाद विकास व स्वच्छता पर तेजी से काम हो रहे हैं। राजनीति को छावनी क्षेत्र के विकास के आड़े नहीं आने देंगी। जब बात छावनी क्षेत्र की जनता के कल्याण और क्षेत्र के विकास की आती है तो वह कैंट प्रशासन के कदम से कदम व कंधे से कंधा मिलकर चलेंगी। आज जरूरत है कि सभी सीईओ कैंट के साथ सहयोग करते हुए छावनी क्षेत्र के विकास के लिए जो भी संभव हो वह सहयोग करें। छावनी क्षेत्र तेजी से बदल रहा है। यहां अब काम नजर आता है। जनता इससे बहुत सकून महसूस कर रही है। भाजपा नेत्री बीना वाधवा ने जोर देकर कहा कि कैंट बाेर्ड में अब आम जनता की बेहतर तरीके से सुनवाई की जा रही है। कैंट बोर्ड के तमाम स्टाफ भी सीईओ कैंट के साथ पूरा सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में जो भी लोग भले ही उनकी प्रतिष्ठा पूर्व में किसी के भी साथ रही हो, पूर्वाहग्रह छोड़कर सीईओ के साथ सहयोग करें। उन्होंने कहा कि छावनी क्षेत्र के विकास की जहां तक बात है तो वह पूरी तरह से कैंट प्रशासन के साथ हैं। छावनी क्षेत्र में केवल विकास ही नहीं हो रहा है, अवैध निर्माण व ऐसे ही मामलों पर भी सीईओ गंभीर हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि गरीब लोगों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कैंट बोर्ड का इंजीनियरिंग सेक्शन, सेनेटरी सेक्शन, रेवेन्यू समेत तमाम सेक्शन हेड व उनकी टीम इस वक्त अपना बेस्ट दे रही है। यह सब सीईओ कैंट ज्योति कुमार के टीम भावना से काम करने की वजह से संभव हो सका है।