राम लीला मंचन का ले रहे लोग लुफ्त

राम लीला मंचन का ले रहे लोग लुफ्त
Share

राम लीला मंचन का ले रहे लोग लुफ्त, श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा  मेरठ शहर के तत्वधान में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा बुढ़ाना गेट स्थित जिमखाना मैदान में रामलीला का मंचन किया गया।  उद्घाटन राजेश सिंघल श्वेता ज्वैलर्स द्वारा किया गया व प्रसाद सेवा सुभाष अग्रवाल (ब्रज मोहन लाल सुभाष चंद) शहर सर्राफा द्वारा की गयी। सभी उपस्थित पदाधिकारी सदस्यों द्वारा पूजा अर्चना कर लीला मंचन प्रारम्भ किया गया। सीताजी की खोज, विभीषण हनुमान मिलन , अशोक वाटिका व लंका दहन  व विभीषण-हनुमान मिलन का मंचन हुआ। हनुमानजी को लंका में भ्रमण करते समय एक महल पर नज़र पड़ी , वह महल श्री राम के धनुष-बाण के चिह्नों से अंकित था जिसकी शोभा वर्णन नहीं किया जा सकता । महल में अनिको प्रखार के तुलसी के वृक्ष देखकर हनुमान प्रसन्न हुए। हनुमान सोचने लगे कि लंका में तो राक्षसों का निवास है। यहाँ सज्जन (साधु पुरुष) का निवास कैसे? तभी विभीषण जागे । विभीषण ने श्री राम नाम का उच्चारण किया। हनमान ने उन्हें सज्जन जाना और मन ही मन प्रसन्न हुए। ब्राह्मण का रूप बनाकर हनुमान ने उन्हें वचन सुनाए। सुनते ही विभीषण उठकर वहाँ आए और प्रणाम कर कहा हे ब्राह्मणदेव! अपना परिचय दें। क्या आप हरिभक्तों में से कोई हैं? क्योंकि आपको देखकर मेरे हृदय में अत्यंत प्रेम उमड़ रहा है, अथवा क्या आप दीनों से प्रेम करने वाले स्वयं श्री राम हैं। तब हनुमान ने श्री राम की कथा सुनाकर अपना नाम बताया। इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप, संयोजक उत्सव शर्मा, महामंत्री मनोज अग्रवाल , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल, राकेश शर्मा संचालक, पंकज गोयल पार्षद, विपुल सिंघल, राकेश गर्ग, राजेन्द्र अग्रवाल प्लास्टिक, विपिन गुप्ता बिजली वाले, अजित शर्मा, उमा शंकर पाल, अजय गोयल अनन्या, प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, सचिन गोयल, राजन सिंघल, संदीप पाराशर, दीपक सिंघल, सुरेश गोयल ,संजय जी, मयूर अग्रवाल सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *