LLRM प्राचार्य को अवाॅर्ड

कैंसर मरीजों के लिए राहत
Share

 

LLRM प्राचार्य को अवाॅर्ड, LLRM में दो दिवसीय वर्कशॉप, एलएलआरएम मेडिकल में नेत्र रोग की 56वीं वार्षिक ओफ्थैल्मोलॉजी कांफ्रेंस उत्तर प्रदेश का आयोजन आगरा ऑक्युलर सोसाइटी ने किया। मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ वी डी पाण्डेय ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्तरीय 56 वीं वार्षिक दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस 2022 का आयोजन आगरा ऑक्युलर सोसिएटी द्वारा आगरा में किया गया । कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य नेत्र रोग के संबंध में नए आयामों को नवीनतम शोधों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराना। मेडिकल कॉलेज मेरठ के प्रधानाचार्य डॉ आर सी गुप्ता एवम वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ को डॉ जितेंद्र अग्रवाल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। प्रोफेसर डॉ आर सी गुप्ता ने कान्फ्रेंस के विभिन्न सत्रों में अध्यक्षता की तथा अपना वक्तव्य दिया। लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलिज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ संदीप मित्तल, डॉ अलका गुप्ता आदि ने कांफ्रेंस में प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्य डॉक्टर आर सी गुप्ता एवम 8 इंटरनेशनल स्पीकर तथा लगभग 60 नेशनल स्पीकर ने नेत्र रोग की नयी विधाओं एवम नए शोध पर अपना वक्तव्य दिया। पूर्व में आयोजित नेत्र रोग की कॉन्फ्रेंस के अध्यक्षों को नेत्र रोग के विशेषज्ञ एवं नेत्र रोग सोसाइटी श्रेष्ठ बनाने हेतु विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया तथा यह भी विचार रखने के लिए कहा गया की उन्होंने अपने समय में नेत्र रोग सोसाइटी में क्या आमूल चूल परिवर्तन किए जोकि नेत्र रोग सोसाइटी हेतु हितकर थी। डॉ आर सी गुप्ता ने अपने अध्यक्ष पद के कार्यालय में सोसिएटी का डिजिटलाइजेशन किया तथा छोटे जनपदों में सेवारत नेत्र चिकित्सकों हेतु जोनल सोसिएटी का गठन कर जोनल कॉन्फ्रेंस कराकर उनका उत्साह वर्धन एवम नव नेत्र चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने हेतु उत्कृष्ट कार्य किये जो कि सराहनीय है एवम सोसिएटी के उत्थान हेतु अनुकरणीय हैं। कांफ्रेंस में 500 डेलीगेट ने प्रतिभाग किया तथा सफलतापूर्वक समापन हुआ। 2024 में ऑप्थल्मोलॉजी की कांफ्रेंस मेरठ में आयोजित की जाएगी।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *