एसटीएफ ने धरा गुरूजी को

एसटीएफ ने धरा गुरूजी को
Share

एसटीएफ ने धरा गुरूजी को, तीन से चार लाख लेकर पास कराने का ठेका लेने वाले तथा परीक्षार्थि के स्थान पर खुद परीक्षा देने वाले मुन्ना भाई के भी बाप गुरूजी समेत तीन को एसटीएफ ने दबोच कर शानदार काम किया है। इसके लिए पूरा महकमा सीओ एसटीफ ब्रिजेश सिंह एंड टीम की तारीफ कर रहे हैं। मेरठ एसटीएफ की टीम रविवार रात 3 सॉल्वरों को आगरा से गिरफ्तार कर लाई। तीनों को एसटीएफ ने न्यू आगरा क्षेत्र के जिमकार्बेट पब्लिक स्कूल से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपियों में से एक शिक्षक है। पूछताछ में टीचर ने बताया कि उसने 3 लाख रुपए में हाईकोर्ट ग्रुप सी की परीक्षा पास कराने का ठेका लिया था। पुलिस ने आरोपी और परीक्षार्थी के खिलाफ परीक्षा अधिनियम और धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हाईकोर्ट ग्रुप सी की जूनियर असिस्टेंट और पेड अप्रेंटिस की परीक्षा हो रही है। ऐसे मे ंपुलिस को सूचना मिली थी कि आरके पुरम अगारा के जिम कार्बेट पब्लिक स्कूल में नकल हो रही है। परीक्षाथी बिजनौर के मलकपुर देहरी नगीना निवासी विकास राठी की जगह सॉल्वर कुलदीप शर्मा निवासी पापरी नगर मनसुखपुरा आगरा जो शिक्षक है वो परीक्षा दे रहा था। पूछताछ में उसके सॉल्वर होने की पुष्टि हो गई। ये गैंग पहले भी कुछ परीक्षाओं में गड़बड़ी करा चुका है। पकड़े गए तीनों आरोपियों में एक टीचर है। जो आगरा का रहने वाला है इसका नाम कुलदीप है। वहीं टीम ने बंटी सिंह निवासी एत्मादपुर आगरा और अरुण निवासी कन्यान कांधला शामली को पकड़ा है। ये तीनों ही परीक्षा में गड़बड़ी को अंजाम दे रहे थे। बिजनौर, नगीना के रहने वाले परीक्षार्थी विकास की जगह आगरा का टीचर कुलदीप पेपर दे रहा था। इसी ने परीक्षा मे ंपास कराने का ठेका लिया था। पुलिस ने ठेकेदार कुलदीप और नकल गैंग के सरगना बंटी और अरुण को भी पकड़ा है। पुलिस को इन आरोपियों के पास से एडमिट कार्ड, तीन फोन, बाइक और एक हजार रुपए मिले हैं। तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ जारी है। पूछताछ के जरिए पुलिस इस पूरे सरगना तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *