रैपिड इफैक्ट-रूट डायवर्ट, रैपिड रेल प्राेजेक्ट पर युद्ध स्तर पर तेजी से चल रहे काम के मददनजर आज रविवार 08 जनवरी को प्रातः 8:00 से रात्रि 10:00 बजे तक व इसी प्रकार 09 जनवरी 2023 से प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रैपिड रेल का कार्य गांधीबाग टैक चौपला के सामने एफ्कान्स कंपनी के द्वारा किया जाएगा। जिस कारण रुड़की रोड की ओर से आने वाला यातायात जो मेरठ की ओर आ रहा है वह यातायात आरबीसी से गांधी बाग के पीछे से बांये मुड़कर सब-एरिया कैंटीन चौराहे से बांये मुड़कर टैंक चौराहे पर आएगा। यह यातायात सब-एरिया कैंटीन चौराहे से रजबन पेट्रोल पंप के सामने से बायें मुड़कर सेंट जॉन्स स्कूल के सामने होते हुए जादूगर चौराहे होते हुए भी आ सकता है। जो यातायात मेरठ से रुड़की रोड की ओर जाना चाह रहा है वह यातायात यथावत अपनी लाइन पर चलता रहेगा। इस यातायात पर कोई भी डायवर्जन नहीं रहेगा। सब एरिया कैंटीन चौराहा ,गांधी बाग चौराहा के पीछे व आर.वी.सी. कट पर यातायात पुलिस की ड्यूटी प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक दो शिफ्ट में रहेगी। यह जानकारी एसएसपी के पीआरओ सेल की ओर से मीडिया की मार्फत शहरवासियों को दी गयी है ताकि जब घर से निकलें तो रूड़की रोड की ओर जाते वक्त रैपिड रेल प्राेजेक्ट के चलते किए गए रूट डायवर्ट का ध्यान रहे।